New Ad

शिया महाविद्यालय में एक्सप्रेषन यूथ फेस्ट-2023 का आगाज़

0

लखनऊ :  शिया पी0 जी0 कालेज लखनऊ में आज दो दिवसीय ‘एक्सप्रेशन यूथ फेस्ट-2023’ का शुभारम्भ डाॅ0 नितेश धवन निदेशक लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया।डाॅ0 धवन ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत युवाओं का देश है और हमें इसे ‘डेमोग्राफिक डिवीडेंड’ के रूप में विकसित करना है।

उन्होंने शिया काॅलेज परिवार द्वारा ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने हेतु दिए जा रहे अवसर की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा अपने अन्दर एक अलग प्रतिभा रखता है हमें हमारे अन्दर की प्रतिभा को पहचानकर अपनी पूरी ऊर्जा के साथ काम करना चाहिए जिससे हम उस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।सेक्रेटरी मजलिए-ए-उलेमा मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि शिया काॅलेज बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है जिसके अन्तर्गत महाविद्यालय स्तर पर प्रतिवर्ष एक्सप्रेशन्स यूथ फेस्ट शियाड स्पोट्र्स फेस्ट एवं अन्र्तमहाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन किया जाता है। उन्होने बताया कि समय-समय पर महाविद्यालय के समस्त विभागों द्वारा भी अपने स्तर से डिबेट क्विज स्लोगन राइटिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।

महाविद्यालाय के प्राचार्य प्रो0 एस0 शबीहे रज़ा बाक़री ने बताया कि आज से तीन दिवसीय खतीब-ए-अकबर अन्र्तमहाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेन्ट एवं दो दिवसीय एक्सप्रेशन्स यूथ फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट टूर्नामेन्ट में महाविद्यालय समेत लखनऊ की बेहतरीन 7 टीमें प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिन लखनऊ शहर के विभिन्न काॅलेजों के प्रतिभागियों की काॅलेज में उपस्थिति हमारे लिए गौरव का विषय है।कल्चरल कमेटी की समन्वयक प्रो0 जर्रीन जे़हरा रिज़वी ने बताया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दो दिवसीय ‘एक्सप्रेशन यूथ फेस्ट-2023’ का आग़ाज हो गया है। इस वर्ष लखनऊ विश्वविद्यालय समेत 15 संस्थानों के लगभग 400 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग हेतु पंजीकरण कराया है। कार्यक्रम में आज फोटोग्राफी म्यूरल आर्ट सेल्फी कान्टेस्ट डिबेट त्वरित सम्भाषण फिल्म रिव्यू कविता लेखन स्लोगन राइटिंग कैलीग्राफी रंगोली कोलाॅज मेकिंग और एसयूपीडब्ल्यू प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

वित्त एवं सम्पत्ति अधिकारी डाॅ0 एम0एम0 एज़ाज़ अब्बास ने कार्यक्रम में आये हुऐ प्रतिभागियों एवं अतिथि महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कल्चरल कमेटी की समन्वयक प्रो0 जर्रीन जे़हरा रिज़वी ने किया।इस मौके पर बोर्ड के सदस्य श्री कमर हुसैन निदेशक आईक्यूएसी डाॅ0 एम0एम0 अबु तैय्यब वित्त एवं सम्पत्ति अधिकारी डाॅ0 एम0एम0 एज़ाज़ अब्बास प्रो0 समीना सफ़ीक प्रो0 बी0 बी0 श्रीवास्तव प्रो0 फ़ौजिया बानो प्रो0 मिर्ज़ा सिब्तैन बेग निदेशक एससीडीआरसी डाॅ0 प्रदीप शर्मा डाॅ0 फ़रहा एम रिज़वी डाॅ0 सीमा राना डाॅ0 नूरीन जै़दी डाॅ0 अर्चना सिंह डाॅ0 मेनका गिरि डाॅ0 जे़बा मेंहदी डाॅ0 आलोक यादव डाॅ0 अम्बर हसन डाॅ0 कनीज़ मेंहदी जै़दी डाॅ0 फैज़ मुज़तबा डाॅ0 मसूद अब्दुल्लाह डाॅ0 निशात फा़तिमा डाॅ0 राॅबिन वर्मा सहित शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ-साथ कल्चरल कमेटी के वालिंटियर्स एवं भारी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.