जैदपुर बाराबंकी : कस्बे के पानी टंकी के पास राइन मार्केट जैदपुर में जिकरा क्लॉथ हाउस का उद्घाटन मौलाना मोहम्मद फहीम साहब सतरिख व रियाज अहमद चेयरमैन प्रतिनिधि द्वारा फीता काटकर किया गया। वही चेयरमैन रियाज अहमद का माला पहनाकर स्वागत भी किया गया। इस मौके पर मोहम्मद आलम राइन ने बताया कि मेरे प्रतिष्ठान पर शूटिंग साटिंग लहंगा चुनरी जींस साड़ियां वगैरह कम दामों में उपलब्ध है। मेरी यही कोशिश रहेगी कि अच्छी क्वालिटी व कम्पनी के ओरिजिनल कपड़े लोगों तक पहुंचे
वहीं चेयरमैन रियाज अहमद ने कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को अच्छे कपड़ो के लिये बाहर जाने की आवश्यकता नही होगी राईन मार्केट की इस नयी दुकान की कस्बे मे एक अलग पहचान बनेगी एक ही जगह पर अनेक कम्पनियों के कपड़े मुहैया होगे जिससे लोगों को अब कपड़े के लिये अब दूर नही जाना पड़ेगा। उद्घाटन समारोह में हाजी मोहम्मद रिजवान हुसैन अली, शहाबुद्दीन सिददीकी, शफीक, अजमी रिजवी, हाजी जमील राइन, राशिद कमाल, रफीक सिद्दीकी, कफील मछली वाले, इरशाद सभासद आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।