सीतापुर : क्षेत्र के किशोरगंज गांव में चल रहे प्राचीन मेले का समापन बृहस्पतिवार को रावण वध एवं पुतला दहन के साथ सम्पन्न हो गया। करीब 72 साल से अधिक समय से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस मेले में सम्पूर्ण रामलीला सहित धनुषयज्ञ का भव्य मंचन किया जाता है। अंतिम दिन सम्पूर्ण रामलीला मंचन के बाद रावण के विशालकाय पुतले को जलाया गया। रावण पुतला दहन कार्यक्रम को देखने क्षेत्र के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। इस मेले में दिन में रामलीला एवं रात को धार्मिक, ऐतिहासिक एवं शिक्षाप्रद नाटकों का सुंदर मंचन किया जाता है।