New Ad

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के करेंसी चेस्ट में जमा 1.05 करोड़ रुपये के जाली नोट

0 218
Audio Player

लखनऊ :  राजधानी लखनऊ के महानगर थानाक्षेत्र में रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के करेंसी चेस्ट में एक करोड़ पांच लाख रुपये के नकली नोट जमा हो गए। आरबीआई की सहायक प्रबंधक रंजना मरावी ने महानगर कोतवाली में जांच के बाद मुकदमा दर्ज कराया। जानकारी के मुताबिक, विभिन्न बैंकों में अक्तूबर 2017 से 2018 के बीच में करोड़ों रुपये जमा कराये गए थे।

सहायक प्रबंधक रंजना मरावी के मुताबिक अक्टूबर 2017 से मार्च 2018 के बीच करेंसी चेस्ट में 15436 नोट नकली जमा हुए थे। जांच के दौरान 500 के 9753 और एक हजार रुपये के 5783 नोट मिले। बरामद हुए कुल नोट एक करोड़ 5 लाख रुपये के करीब हैं

सहायक प्रबंधक ने महानगर पुलिस से नकली नोटों की फोरेंसिक जांच कराने के लिए भी कहा है। इंस्पेक्टर महानगर यशकांत सिंह ने बताया कि रंजना मरावी की शिकायत पर भारतीय मुद्रा का प्रतिरुपण करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.