New Ad

परिवार परामर्श केन्द्र अयोध्या ने आपसी विवाद सुलझाकर एक परिवार को टूटने से बचाया

0 41
अयोध्या:  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अयोध्या राजकरन नय्यर के निर्देशन में संचालित महिला सहायता प्रकोष्ठ (परिवार परामर्श केन्द्र) जनपद अयोध्या में आवेदक रामबाबू पाठक पुत्र नन्दकुमार पाठक निवासी पूरे पहलवान मौजा बेसिंग थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या तथा विपक्षी  अनीता पाठक पुत्री मही पाण्डेय निवासी देवकली थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी के मध्य पारिवारिक विवाद होने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके सम्बन्ध में उपरोक्त पक्ष व विपक्ष को महिला सहायता प्रकोष्ठ (परिवार परामर्श केन्द्र) जनपद अयोध्या में कई तारीखों पर बुला कर काउंसिलिंग किया गया तो परिवार परामर्श केन्द्र के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन मे दोनो पक्ष आपसी तालमेल से सुलह समझौता कर लिए है एवं प्रेमपूर्वक एकसाथ जीवन यापन करने के लिए तैयार है तथा दोनो मे अब कोई भी मतभेद नही है। पति द्वारा बताया गया कि मै अपनी पत्नी को अच्छे से रखूगा व उसकी सभी जरूरतो को पूरा करूगा।
काउसिलिंग टीम काउंसलर –  ओम प्रकाश नाहर (एक्स आर्मी),नि0  देवेन्द्र पाण्डेय, साधना सिंह,  संजना चौहान।,आ० बसन्त यादव मौजूद थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.