New Ad

महिला शक्ति केन्द्र के प्रयास से पारिवारिक विवाद का हुआ समझौता

0 117

पति पत्नी साथ रहने को हुए राजी

बहराइच : जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि महिला शक्ति केन्द्र टीम की महिला कल्याण अधिकारी रागिनी विश्वकर्मा, जिला समन्वयक नीलम शुक्ला एवं प्रियंका बाल्मीकि द्वारा सूफिया पत्नी रब्बू निवासी बेलभरिया थाना रूपईडीहा पोस्ट, बाबागंज बहराइच में घरेलू हिंसा पीड़िता एवं पारिवारिक विवाद के शिकायत की जनसुनवाई कर विवाद का समझौता करवाया गया, दोनों पक्षों द्वारा समझौता कर हंसी खुशी एक साथ रहने को राजी हो गये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.