New Ad

बैंक कैशियर देवी कुमार बाजपेयी का विदाई समारोह

0

 बैंक स्टाफ व सैकड़ों की संख्या में नगर के गणमान्य
महिला व पुरूषों ने किया अभूतपूर्व सम्मान

लालगंज ,रायबरेली। इण्डियन बैंक शाखा लालगंज के कैशियर देवी कुमार बाजपेयी के आज अवकाश ग्रहण करने पर बैंक स्टाफ ने भव्य कार्यक्रम के
साथ विदाई समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक दीपक चन्द्रा, प्रबन्धक अनूप कुशवाहा, बैंक अधिकारी राणा उदय प्रताप ंिसह,
हेड कैशियर रामप्यारे गुप्ता, केशियर पुनीत कुमार, बैंक मित्र संजय कुमार ने उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह के साथ माल्र्यापण कर
सम्मानित किया। इस अवसर पर बैंक कर्मियों के अतिरिक्त नगर के गणमान्य आधा सैकड़ा लोगों ने समारोह में सम्मिलित होकर बाजपेयी जी को सम्मानित किया वरिष्ठ प्रबन्धक दीपक चन्द्रा ने कहा कि दादा जी का व्यक्तित्व बहुत ही सादगी भरा एवं मिलनसार होने के कारण हम लोगों को कभी कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। बाजपेयी जी अपने कर्तव्य के प्रति सदैव ईमानदार रहे और आज अपने अन्तिम दिवस में भी उन्होंने बैंक के कामकाज निपटाये। प्रबन्धक अनूपक कुशवाहा व बैंक अधिकारी राणा उदय प्रताप सिंह, पुनीत कुमार एवं संजय कुमार ने बाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्यापक प्रकाश डाला। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शेर बहादुर सिंह ने कहा कि श्री बाजपेयीे 35 वर्ष की सेवा करने के पश्चात नौकरी से अवश्य कार्यमुक्त हुये किन्तु वे बैंक के लिये व समाज के लिए
सदैव अपनी सेवाएं स्वतंत्र होकर दे सकेंगे। उन्होंने बाजपेयी जी के दीर्घायु एवं स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की। किसान नेता रमेश
सिंह ने दादा को एक सरल, सहज व्यक्तित्व का धनी बताते हुए उन्हं एक ईमानदार, कर्मठ कर्मचारी बताया। अपने सम्मान से अभीभूत श्री बाजपेयी
ने कहा कि मैंने ईमानदारी से जीवन में बैंक हित में कार्य किया यदि
किसी को भी मेरे कार्य से तकलीफ पहँुची हो तो वे मुझे क्षमा
करेंगे। कार्यक्रम समारोह में बैंक के एडवोकेट राम प्रताप सिंह,
भईया जी, राजकुमार तिवारी, देवेन्द्र बाजपेयी, शैलेन्द्र कुमार,
अशोक शुक्ला, सुजीत कुमार, आशीष सहित भारी संख्या में पुरूष और
महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.