रायबरेली : गदागंज थाना क्षेत्र के सेलरहा गांव निवासी एक युवक द्वारा अपने नलकूप के गहरे गड्ढे में इंजन फैन के ऊपर पड़ी ईट को निकालते समय अचानक मिट्टी की परत भरभरा कर युवक के ऊपर गिर जाने से ईट निकाल रहा युवक मिट्टी में दब गया। मौजूद युवक की पत्नी के चीख-पुकार करने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा आनन फानन रस्सी और सीढ़ियों के सहारे मिट्टी खोदकर युवक को बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम सेलरहा निवासी राकेश कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष आज शुक्रवार को खेत में लगे नलकूप के गहरे गड्ढे में नलकूप के इंजन फैन के ऊपर गिरी हुई ईटों को निकालने के लिए गड्ढे में उतरा था और एका एक निकालते समय अचानक गड्ढे के दीवार की मिट्टी की परत अचानक भरभरा कर युवक के ऊपर गिर जाने से युवक मिट्टी में दब गया। जिससे मौके पर मौजूद युवक की पत्नी उर्मिला देवी की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे
ग्रामीणों द्वारा सीढ़ी आदि के सहारे गड्ढे में उतर कर मिट्टी में दबे युवक को बाहर निकाला गया और आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतक राकेश कुमार खेती किसानी और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक के 2 पुत्र हितेश और रितेश है। सूचना पर पहुंची गदागंज पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही क्षेत्रीय लेखपाल पंकज कुमार मौके पर पहुंचकर घटना की रिपोर्ट विभाग को सौंप दिया तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा घटना की जांच करा कर सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ परिजनों को दिया जाएगा।