New Ad

किसान सबसे ज्यादा अन्याय का शिकार हुआ है: राकेश

0

 

पूर्व कारागार मंत्री ने कही बात

मसौली बाराबंकी :  जबसे केन्द्र और राज्य में भाजपा सरकार आई है, किसान सबसे ज्यादा अन्याय का शिकार हुआ है उसे लागत मूल्य का ड्योढा देने, आय दुगनी करने का वादा करके झांसा दिया गया है किसान अब इस जुल्मी जालिम सरकार को बकसने वाला नहीं है आगामी चुनाव में किसान इस सरकार की उखाड़ फेकेगें। उक्त विचार जैदपुर के ग्राम चपरी, दुल्हीपुर में बोलते हुए पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने व्यक्त किया। वर्मा न आगे कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है लेकिन भाजपा सरकार के कार्य काल में सबसे ज्यादा परेशान किसान हो रहा है खुले आसमान के नीचे भाजपा सरकार के कृषि विधेयक जैसे काले कानून के खिलाफ किसान प्रदर्शन करने को मजबूर है पर भाजपा सरकार के जू तक नहीं रेग रहा है और सरकार मैन धारण किये हुए है।

 

जैदपुर विधायक गौरव कुमार रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम काले कानून के लागू हो जाने पर हम लोग अपकी दी जमीन पर कापोरेट कम्पनिया के बन्धक हो जाएगे। अपनी फसल को मजबूरन बाहर की कम्पनीयो को उनके बताए हुए मूल्य पर बेचना पडेगा। हम सबको कानून कर स्तर पर विरोध करना चाहिए समाजवादी पार्टी इस कानून का पूरी तरह से विरोध करती रहेगी जब तक यह कानून भाजपा सरकार वापस नहीं ले लेती है। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मसौली ब्लाक अध्यक्ष पिंकू सैनी, हंसराज यादव, विक्की यादव, विधायक प्रतिनिधि रिजवान संजय आदि मौजूद मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.