New Ad

किसान पी.जी. कालेज में आयोजित हुआ मेगा कैम्प

0

बहराइच (सिटीजन वॉयस संवाददाता) : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक आयोजित किये जा रहे अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत 08 नवम्बर से 14 नवम्बर 2021 तक मनाये जाने वाले विधिक सेवा सप्ताह के दौरान उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र के निर्देशानुसार प्रथम अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राकेश कुमार के कुशल नेतृत्व में किसान पोस्ट ग्रेजुएट कालेज, बहराइच मे मेगा कैम्प का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता  माधुरीलता मिश्रा, द्वारा किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार सदर बहराइच द्वारा वरासत/तहसील से प्राप्त होने वाली खतौनी/पेन्शन तथा दिव्यांगजन को मिलने वाली सुविधाओं तथा दैवीय आपदा में मिलने वाली सुविधाओं आदि की के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। जबकि नायाब तहसीलदार, पयागपुर द्वारा शासन की स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने तथा मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के साथ ही 30 नवम्बर को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह मे आवेदन की प्रकिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। मेगा शिविर के दौरान लाभार्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया तथा अन्य 41 लोगों को श्रम प्रवर्तन विभाग द्वारा सम्बन्धित जन कल्याणकारी योजनओं से लाभान्वित भी किया गया।

मेगा शिविर में इण्डियन बैंक द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेन्शन योजना के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी दी गयी जबकि स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम समन्वक द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत 91245 लाभार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष 104.23 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करते हुए जनपद में 95075 लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया है। योजना के तहत जनपद का राज्य में चौथा स्थान है। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत कुल 62 बच्चे चिन्हित किये गये व समस्त 62 बच्चों को उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिया गया।

यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिखा यादव ने बताया कि मेगा कैम्प में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, जिला बाल एवं महिला कल्याण समिति, स्वास्थ्य विभाग, इण्डियन बैंक, जिला पंचायती राज विभाग द्वारा स्टाल लगााकार जनहित के कल्याणार्थ चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी व अपने-अपने विभाग से चलायी जा रही योजनाओं से संबधित पम्फलेट, लीफलेट्स बांटे गये। यादव ने बताया कि मेगा शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हेल्प डेस्क भी बनाया गया जिसमें पीएलवी आशीष यादव व बृजेश नारायण मिश्रा द्वारा विधिक सहायता के बारे मे जागरूक किया गया व पम्फ्लैट्स व लीफलेट्स वितरित किया गया। मेगा शिविर में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा एलईडी वैन तथा लीफलेट्स का वितरण कर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबाइल वैन से टीकाकरण की व्यवस्था भी की गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.