ग्ंजमुरादाबाद,उन्नाव : नगर की साधन सहकारी समिति पर नाबार्ड द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम से संबंधित एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में नगर पंचायत गंजमुरादाबाद के चेयरमैन रामनरेश कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि समय से ऋण की अदायगी करने पर बहुत कम ब्याज पड़ता है। लेकिन जब समय से किसान अदायगी नहीं करते हैं तब ब्याज बढ़ जाता है और किसान पर इसका भार भी बढ़ जाता है।
ब्याज का भार अधिक न बढ़े इसलिए समय से ऋण की अदायगी कर देनी चाहिए।गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक वी एन पांडेय द्वारा किसानों को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए अनेकों उपाय बताए गए। तथा साथ ही किसानों से कहा कि बैंक द्वारा लिए गए कृषि ऋण को समय से अदा करके 3 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ प्राप्त करें। इसलिए सभी किसान भाई समय से ऋण अदा करके 12.70 प्रतिशत से 22.70 प्रतिशत लगने वाले ब्याज से बचें और बैंक के माध्यम से छोटी-छोटी बचत करके समय पर बड़ा काम करने की भी सलाह दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में चेयरमैन रामनरेश कुशवाहा, समिति अध्यक्ष वकील अहमद, सचिव कैलाश कुमार, रामसजीवन यादव, सरदार यादव, अनिल कटियार सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।