कन्नौज। हसेरन कस्बा के किसान सेवा सहकारी समिति पर यूरिया खाद का वितरण किया गया। खाद मिलने से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। यूरिया खाद की मारामारी को लेकर किसान काफी परेशान थे। प्राइवेट दुकानों पर खाद की कालाबाजारी थी। मनचाहे रेट पर यूरिया की बिक्री कर रहे थे। गुरुवार को यूरिया खाद वितरण की गई। सचिव बृजेश कुमार यादव ने किसान सेवा सहकारी समिति के सदस्यों को क्रमशः खाद वितरण की। साथ ही किसानों को इसको नैनो यूरिया तरल पदार्थ के बारे में जागरूक किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया एक बोतल नैनो यूरिया तरल कम से कम एक यूरिया बैंग के बराबर है। किसानो यूरिया खाद वितरण की गई। खाद पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे।