New Ad

फखरपुर-जरवल में किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी आयोजित

0
बहराइच :  प्रदेश में कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योगों को विकसित कर प्रदेश में किसानों की वर्तमान आय को दोगुना करने के उद्देश्य से संचालित ‘‘किसान कल्याण मिशन’’ अन्तर्गत विकास खण्ड फखरपुर में आयोजित किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार के साथ फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पं. दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। उन्होंने अधिकारियों एवं अतिथियों के साथ कृषि प्रदर्शनी में ऊर्जा, कृषि, एन.आर.एल.एम., पशुपालन, विकास, रेशम, खाद्य एवं रसद, मण्डी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों व गैर संरकारी संस्थाओं द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया।

 

विकास खण्ड फखरपुर में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार के साथ कृषि विभाग द्वारा फार्म मशीनरी योजना के तहत 3 किसानों, को प्रमाण पत्र, नरेन्द्र देव किसान समिति ततेहरा को योजना के तहत ट्रैक्टर की चाभी प्रदान की गयी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 इनसीटू व सोलर पम्प योजना के तहत एक एक किसानों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पशुपालन विभाग के तहत राष्ट्रीय गोकुल योजना से लाभान्वित 5 पशुपालकों, उद्यान विभाग के 13 प्रगतिशील किसानों को प्रशस्त्रि पत्र दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5 अतिकुपोषित बच्चों व 5 गर्भवती महिलाओं को घी का पैकेट वितरण किया गया। इसके अलावा 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 03 बच्चों को अन्नप्रसन्न भी कराया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.