
छतरपुर : लवकुशनगर के ग्राम हरद्वार में 11 लाख रुपए दो बोरी में अलग-अलग भरकर रखे थे, जिसमें से पांच लाख रुपए वाली बोरी में आग लग गई, जबकि छह लाख रुपये वाली बोरी को आग की चपेट में आने के बाद हटा लिया गया। उसमें से भी कुछ नोट जल गए हैं। रुपए जमीन बेचने पर मिले थे।
रविन्द्र कुमार तिवारी की दुकान है। पूरा परिवार दुकान पर ही रहता भी है। रविन्द्र की मां की मानें तो करीब 11 लाख रुपए की नकदी दो बोरियों में भरकर रखी हुई थी, जिसमें एक बोरी में पांच लाख रुपये तो दूसरी बोरी में छह लाख रुपस थे उसके भी ज्यादातर नोट अधजले बचे हुए हैं। दुकान में रखा बड़ा फ्रिज और अन्य सामान भी राख हो गया। आग सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट से लगी थी।