New Ad

यूपी से किसानों का जत्था दिल्ली होगा रवाना, चार मंडलों में हाईअलर्ट

0 143
Audio Player

लखनऊ : भाकियू पदाधिकारी राजकुमार करनावल ने बताया कि करीब 70 ट्रैक्टर-ट्राली से किसान दिल्ली की सीमा में बुधवार को पहुंच गए हैं। जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ने बताया कि संगठन के सभी पदाधिकारी सुबह तक आंदोलन स्थल पर पहुंच जाएंगे। अब किसान आर-पार की लड़ाई जीत कर ही लौटेंगे। उधर, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से दिल्ली को चारों तरफ से घेरने का आह्वान किया है। इसके तहत ही प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है।

किसानों के आंदोलन को लेकर चार मंडलों में हाई अलर्ट

किसानों के आंदोलन को लेकर सरकार ने मेरठ, सहारनपुर समेत चार मंडलों में हाई अलर्ट कर दिया है। गृह विभाग के विशेष सचिव की ओर से जारी निर्देश के तहत किसान आंदोलन को लेकर मेरठ, सहारनपुर, आगरा और अलीगढ़ मंडलों में धरना, प्रदर्शन और अन्य आंदोलनात्मक कार्यक्रम कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस, प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। कमिश्नर, डीएम, आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी को जारी संदेश में किसानों के आंदोलन को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है ताकि आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने इसके लिए किसान संगठनों से संबंधित सूचनाएं भी मुख्यालय को तुरंत उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.