New Ad

विधायक के आवास पर किसानों ने विधायक को दिया शिकायती पत्र

0

रेउसा सीतापुर :  बाढ़ के दौरान किसानों की सैकड़ों बीघा फसल बाढ़ के पानी में नष्ट हो गई थी। उसका मुआवजा अभी तक किसानों को नहीं मिला। अपनी समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी के आवास पर किसानों ने शिकायती पत्र देकर अवगत कराया। क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने एसडीएम विसवा राम दशरथ राम को फोन द्वारा निर्देशित करते हुए कहा इन किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। रेउसा क्षेत्र के ग्राम पंचायत म्योढी छोलहा गांव के हरद्वारी, सोबरन, मस्तराम, शत्रोहन, कल्लू, कमलेश, मई को कंधई, राधेश्याम, गुर्जर, मोहित, श्यामलाल, ब्रजरानी, बाबूराम, रमेश सिंह, ईशा खली, अशर्फ ी, मनोहर, राधेश्याम सहित ग्राम पंचायत के सैकड़ों किसान की फसल शारदा नदी के बाढ़ के पानी में डूबकर धान की फसल बाढ़ के दौरान नष्ट हो गई थी।

 

जिसका मुआवजा अभी तक प्रशासन द्वारा नहीं मिला। किसान अपनी समस्याओं को लेकर विधायकों को लिखित में शिकायत पत्र देकर अवगत कराया। किसानों ने बताया बाढ़ के पानी में सैकड़ों बीघा फसल बाढ़ के पानी में डूब कर नष्ट हो गई थी। लेखपाल द्वारा सर्वे कर प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी गई थी लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा अभी तक हम किसानों के खाते में पैसा नहीं आया। जबकि इसी गांव के लेखपाल सुभाष द्वारा किसानों से पैसा लेकर किसानों का खाता में भेजा गया था जिसका वीडियो वायरल हुआ था। लेखपाल को एसडीएम द्वारा निलंबित कर दिया गया था। विधायक ज्ञान तिवारी ने बताया कि किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। जल्द ही इन किसानों का पैसा खाते में भेजा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.