New Ad

आवारा जानवरो से परेशान किसानों ने बीडीओ को दिया ज्ञापन                

आवारा पशुवों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही खण्ड विकास अधिकारी।।                                   

0

 

कुठौंद (जालौन) निजामपुर कुठिला के ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी कुठौंद को ज्ञापन सौपा है ब्लाक कुठौन्द की ग्राम पंचायत निजामपुर में आवारा गौवंश  की व्यवस्था को लेकर अस्थाई गौशाला बनवाकर की गई थी लेकिन गौशाला में  भूसा व  चारे की व्यवस्था ना होने से प्रधान द्वारा गोवंशो को अन्ना छोड़ दिया गया है  क्षेत्र के समस्त किसानों ने विकास खण्ड  परिषर में पहुंच कर खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया किसानों ने बताया कि ग्राम पंचायत निजाम पुर में आवारा गोवंश की व्यवस्था ना होने के कारण  किसान भाइयों का नुकसान हो रहा है ग्राम में अस्थाई गौशाला होने पर भी चारा भूसा की कोई व्यवस्था नहीं है और साथ ग्रामीणों ने बताया कि  किसान भाइयों की खेती का नुकसान हो रहा जिसमे कृष्णकुमार यागिक की 3 बीघा, बाजरा की फसल आवारा गोवंश द्वारा चर गई शिवकुमार कुशवाहा की 5 बीघा,रामचरण राठौर की 3 बीघा, फसल का नुकसान हो गया.इसके साथ ही लंपी जैसी भयानक बीमारिया फेल रही है जिससे निपटने के लिए ब्लॉक कुठौंद के पशु चिकित्सा अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है जिससे लंपी जैसी घातक बीमारी फैल रही है अगर अति शीघ्र उपचार की व्यवस्था न कराई गई को ब्लॉक कुठौंद के पूरे क्षेत्र में बीमारी फैल जाएगी|देखा जाए तो जिलाधिकारी के बार बार निर्देशन के बाद भी खण्ड विकास अधिकारी प्रतिभा शैलय आवारा पशुवों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है क्यो की डीएम चाँदनी सिंह के निर्देश है कि 1सितम्बर से आवारा जानवर सड़क पर न दिखाई दे लेकिन कुठौंद ब्लॉक की हकीकत बिल्कुल विपरीत दिखाई देती है रोड पर जानवरो की वजह से रोज एक्सीडेंड की घटनाएं सामने आती है और राहगीर आये दिन चोटिल होते है

Leave A Reply

Your email address will not be published.