New Ad

Fatehpur Breaking News

0

प्रा.वि.दुर्गागंज में, अभिभावकों एवं  प्रेरणा साथी की बैठक में किया गया उत्साहवर्धन

फतेहपुर : प्राथमिक विद्यालय दुर्गागंज , विकास क्षेत्र- मलवा , में प्रेरणा साथी का उत्सावर्धन एवं समीक्षात्मक  बैठक की गयी | कार्यक्रम अध्यक्षता रानी  (अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्ध समिति) ने किया मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान  ब्रजेन्द्र सिंह गौतम  विशिष्ट अतिथि- डॉ0 सुनील तिवारी (एकेडमिक रिसोर्स परसन ) कार्यक्रम का आयोजन  श्रृद्धा (प्रधाना अध्यापिका) के नेतृत्व में विद्यालय परिवार के रूबीना सुल्ताना , सुप्रिया सिंह, दुर्गा देवी   ने किया | कार्यक्रम का मुख्य एजेण्डा विद्यालय के अभिभावकों  से संवाद स्थापित कर प्रेरणा  शिक्षा कार्यक्रम को और सशक्त बनाना एवं शिक्षा में सहयोग प्रदान करने हेतु सम्मानित करना है | वर्तमान में कोविड-19 महामारी के इस कठिन दौर में बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला के अन्तर्गत विद्यालय परिवार की ओर से  7 जून  से क्विज प्रतियोगिता, प्रेरणा साथी द्वारा ई कंटेंट को पढ़ाना, अन्य  कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत गाँव के पढ़े -लिखे स्वैच्छिक स्वयंसेवी युवाओं को प्रेरणा साथी के रूप में चयनित किया गया। प्रेरणा साथी  बच्चों को कैसे पढ़ाएँ, कितना पढ़ाएँ, यह सब एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ0 सुनील कुमार तिवारी ने विस्तार से समझाया  साथ बच्चो के बीच में जाकर बच्चो एवं अभिभावकों से भी बातचीत किया प्रेरणा साथी के कक्षाओं का भी अवलोकन करके प्रेरणा साथी का उत्सावर्धन करते हुए उनके उनके द्वारा किये गये इस पुण्य कार्य की सराहना एवं समीक्षा  किया । मिशन प्रेरणा शिक्षण विभाग के द्वारा प्रेषित पाठ्य सामग्री के माध्यम से प्रेरणा साथी  सुचारू रूप से बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर रहे  हैं|

प्रेरणा साथियों से संवाद स्थापित करने व इस पुनीत राष्ट्र सेवी कार्य हेतु सम्मानित करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया।आज की बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि  ब्रजेन्द्र सिंह गौतम  ग्राम प्रधान ने प्रेरणा साथियों को राष्ट्र का सच्चा सेवक बताते हुए कोविड कॉल में बच्चो को ज्ञानार्जन कराने हेतु उनके  सहयोग की भूरि-भूरि सराहना की व धन्यवाद ज्ञापित किया | कार्यक्रम की अगली कड़ी में सभी 8 ग्राम प्रेरणा साथियों, एस एम सी अध्यक्ष व प्रधान को प्रधानाध्यापिका श्री मती श्रृद्धा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया| अन्य गांव के लोगो को भी प्रेरणा साथी के रूप में कार्य करने के प्रेरित किया गया | प्रेरणा साथी व्यवस्थित रूप से व सुगमता से कार्य कर सकें ।इसके लिए निम्नलिखित सामग्री विद्यालय परिवार की ओर से प्रत्येक प्रेरणा साथी को कॉपी, पेन  प्रदान की गई। इस अवसर पर एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ0 सुनील कुमार तिवारी ,ग्राम प्रधान  ब्रजेन्द्र सिंह गौतम , एस0एम0 सी0 अध्यक्षा  रानी देवी  ,सभी प्रेरणा साथी ,रसोइया,  श्रृद्धा  (प्रधाना अध्यापिका), रूबीना, सुप्रिया,  (सहायक अध्यापिका), दुर्गा देवी  देवी(शिक्षा मित्र) उपस्थित रहे।

लोक अदालत में बैंक बाकायेदारो से हुई वसूली

फतेहपुर : शनिवार को बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा बिन्दकी रोड में लोक अदालत का आयोजन किया गया।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार लोक अदालत में ऋणियों के कर्ज जो कि डूबे हुए थे उनका समझौता के आधार पर ऋण की वसूली की गई।बिन्दकी रोड,शाहजहांपुर,कल्यानपुर,अल्लीपुर एवं महरहा शाखा के ऋणियो के कर्ज वसूले गए।लोक अदालत में इन शाखाओं के 26 बकायेदारों से कुल 704278 की नगद वसूली की गई। कुल समझौता राशि 1284488 की हुई।इस शिविर में प्रतिनिधि सुरेश मिश्रा,बिंदकी रोड शाखा प्रबंधक अनिल सिंह,शाहजहांपुर शाखा प्रबंधक योगेश त्रिपाठी,स्वामी प्रसाद, विवेक मिश्रा,अतुल उत्तम,शुभम अवस्थी,क्षितिज जैन,राम मनोहर, विनीत आदि उपस्थित रहे।

विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का हुआ निस्तारण

फतेहपुर : विद्युत विभाग द्वारा राष्टीय लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे अनेक विद्युत उपभोक्ता विद्युत सम्बन्धी अनेक समस्याओं को लेकर आये,जिनका निस्तारण अधिशाषी अभियंता,व उपखण्ड अधिकारी विद्युत  विनय सिंह ने किया,साथ ही सन्देश में कहा विद्युत उपभोक्ताओं की सरलता के लिये व अनेक प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु शासन की मंशानुसार शिविर का आयोजन किया गया है व आगे भी किया जाएगा,शिविर में उपस्थित उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने विद्युत विभाग की सार्थक पहल पर प्रशंसा व्यक्त करते कहा अब इस राष्टीय लोक अदालत शिविर के माध्यम से अनेक विद्युत उपभोक्ताओं के जटिल समस्या का  समाधान सम्भव हो सकेगा,विद्युत उपभोक्ता अपनी सभी प्रकार की समस्याओं को लेकर शिविर में आये व प्राथमिकता से समस्याओं का समाधान करवाये, अवसर पर मोo अंजुम जिलाध्यक्ष इलेक्ट्रानिक्स इलेक्टिकल्स संगठन व अनेक विद्युत अधिकारी कर्मचारी उपभोक्ता सम्मलित रहे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज में 150 लोगो ने लगवाई वैक्सीन

 

फतेहपुर : कोरोना वायरस कि दूसरी लहर बाद युवाओं में जागरूकता आई है और वैक्सीन लगवाने के लिए उनके अंदर ललक भी दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज पहुंचे रेवाड़ी बुजुर्ग निवासी भाजपा युवा नेता अजीत सैनी ने वैक्सीन लगवाने के बाद जनपद व क्षेत्र के युवाओं से अपील किया कि सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं और अपने गांव क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें ताकि सभी लोग टीकाकरण करा कर इस संक्रमण से अपने आप का बचाव कर सकें।स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया गांव गांव कैंप आयोजित किए जा रहे हैं और इनमें वैक्सीनेशन किया जा रहा है लोगों में अब जागरूकता आई है और बिना डर के लोग कोरोना से बचाव के लिये टीका लगवा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.