New Ad

Fatehpur Breaking News

0 293

कस्बा बकेवर में भी बनेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

Audio Player

फतेहपुर : विकास भवन सभागार मे 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यो की बैठक जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने राजकीय मेडिकल कालेज, स्पोर्ट कालेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हसवा, दपसौरा, कृषि कल्याण केन्द्र हसवा, अमौली, खजुहा, असोथर, धाता, बालिका छात्रावास हुसेनगंज, मलवां, शहिली, आश्रम पद्वति खासमऊ, गौवंश केन्द्र बुढ़वा जहानाबाद, पर्यटन ओम घाट भिटौरा, स्वास्थ्य केन्द्र मुबारकपुर गेरिया, 50 शैय्यायुक्त आयुष चिकित्सालय का निर्माण, आईटीआई फतेहपुर, जहानाबाद, आधुनिक चीर घर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जहाँगीरनगर, बकेवर, अल्लीपुर बहेरा, ड्रग वेयर हाउस, न्यायिक आवास टाइप 5 खागा, फतेहपुर, मलिन बस्ती में अशरा निर्माण, खागा में निरीक्षण भवन, पीएसी में 200 व्यक्तियों की क्षमता का बैरिक निर्मण, किशनपुर पुलिस चौकी निर्माण, आईटीआई भवनों का निर्माण आदि की बिन्दुवार विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के साथ समीक्षा की । उन्होंने कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 कानपुर द्वारा स्पोर्ट कालेज नेवलापुर का निर्माण किया जा रहा है ,

कार्य मे शिथिलता पाए जाने पर उच्चाधिकारी को पत्र भेजने के निर्देश संबंधित को दिए । कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को समयावधि के अंतर्गत पूर्ण करना सुनिश्चित करे और ज8न कार्यदायी संस्थओं को योजना में धनराशि प्राप्त हो गई है उसका कार्य फौरी तौर पर कराना सुनिश्चित करे और धनराशि यदि धनराशि कम है तो डिमांड भेजे । उन्होंने कहा कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान गगुणवत्ताविहीन कार्य पाए जाने पर कार्यवाही होगी और जो कार्य पूर्ण हो गए है उन्हें लिस्ट से हटा दे । जिन विभागो का टेंडर नही हुई है वह करा लें । इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, सीएमओ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, विद्युत, पीडब्लूडी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी सहित कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहे ।

सतपाल अंतिल का स्थानांतरण राजेश कुमार सिंह होंगे फतेहपुर के नए  कप्तान

फतेहपुर : फतेहपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल का स्थानांतरण कर आजमगढ़ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उनके स्थान पर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर राजेश कुमार सिंह जनपद के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी की गई  स्थानांतरण विज्ञप्ति से दी गई है।

जिला पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

Audio Player

फतेहपुर : जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला पोषण समिति संभव पोषण संवर्धन की ओर एक कदम(01 जुलाई से 02 अक्टूबर 2021)-(संभव-सैम, मैम व गम्भीर अल्पवजन बच्चों के पहचान एवं प्रबन्धान के लिए एक पहल)की बैठक सम्पन्न हुई । जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान को प्लान के अनुसार सम्पन्न कराये । उन्होंने कहा कि किचेन वाटिका में विशेष ध्यान देकर सब्जी उगाई जाए और इस बिंदु को  मुख्यमंत्री के 37 बिन्दुओ में शामिल कराया जाए ताकि प्रत्येक माह समीक्षा हो सके । एमसीपी कार्ड आयु के अनुसार पुर्ण टीकाकरण का डेटा अंकित किया जाए और बीएचएनडी के खातों को सीडीपीओ प्रधानों से मिलकर खातों को अपडेट कराये और पासबुक में भी अंकित कराये

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि संभव अभियान जनपद के  जनप्रतिनिधियों/वरिष्ठ प्रसाशनिक अधिकारियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया जाएगा । इस अभियान के तहत कुपोषण की दर में गुणवत्ता परक कमी लाने वाली कार्यकत्री बेस लाइन की संख्या के सापेक्ष भ्रमण आधारित 6-8 माह आयु के मध्य बच्चों का आहार की शुरूआत की गई ग्रह भ्रमण में सत्यापन करेंगी । आयु अनुसार बच्चों में पूर्ण टीकाकरण की स्थिति एक वर्ष के बच्चे का एमसीपी कार्ड में अंकन करेंगी । उन्होंने बताया कि 10 जुलाई  गर्भवती महिलाएं का पंजीकरण, वजन की जांच तथा पोषण स्तर का आंकलन किया जाएगा,

12 से 17 जुलाई तक गर्भवती महिलाओं को आयरन, कैल्शियम का सेवन, स्वास्थ्य परीक्षण, 19 से 24 जुलाई तक प्रसव की तैयारी, स्तनपान पर परामर्श, 26 से 31 जुलाई तक नवजात शिशुओं को स्तनपान एवं वजन की जांच, 02 से 07 अगस्त तक 06 माह के बच्चों को स्तनपान, पानी भी नही, मासिक वजन, 09 अगस्त से 14 अगस्त तक 06 से 08 माह के बच्चे को ऊपरी आहार, मात्रा, विधिवता, ऊर्जायुक्त, मासिक वजन,16 से 21 अगस्त तक 09 माह से 11 माह के बच्चे ऊपरी आहार, मात्रा, विधिवता, ऊर्जायुक्त, यह मासिक वजन, 23 से 28 अगस्त 2021 तक 01 से 02 वर्ष के बच्चों हेतु आहार, मात्रा, विधिवता, ऊर्जायुक्त, मासिक वजन । उन्होंने कहा की इस  अभियान में अच्छा कार्य करने वाली तीन कार्यकत्री, 03 मुख्य सेविका तथा 03  बाल विकास परियोजना अधिकारी को 02 अक्टूबर को जिलाधिकारी अथवा मुख्य विकास अधिकारी दद्वारा पुरस्कृत किया जायेगा ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, डीपीओ जया त्रिपाठी सहित सीडीपीओ उपस्थित रहे ।

दो कदम खिलाड़ियों के नाम कार्यक्रम में सम्मानित किए गए अनु गोयल

Audio Player

कानपुर : मोती झील में योजित दो कदम खिलाड़ियों के नाम कार्यक्रम में संरक्षण प्रमुख अनु गोयल व अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्योगपति स्वर्गीय  रमेश कोटवानी  की स्मृति में संरक्षण पौधे प्रदान किए गए तथा पौधारोपण भी किया गया। प्रसिद्ध समाजसेवी आदित्य बाजपेई जी ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया। सदस्यों के अतिरिक्त उपस्थित गणमान्य नागरिकों में तिरंगा प्रमुख  नरेंद्र शर्मा जी, प्रसिद्ध सिने कलाकार  रतन राठौर जी, प्रसिद्ध नाटक कर्मी  राधेश्याम दीक्षित जी वह आदित्य उप्पल जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर संरक्षण परिवार के सदस्यों कौस्तुभ उमर निधि उमर रीता राय शिवानी सिंह पूजा जायसवाल मनीषा शुक्ला स्मृति धनधानिया सुमित गुप्ता आदि ने मानव श्रृंखला बनाकर खिलाड़ियों को शुभकामना संदेश भेजा।

आबादी विस्फोट से देश को बचाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून आवश्यक-ज्योति बाबा

Audio Player

कानपुर :  देश की सभी समस्याओं के मूल में बढ़ चुकी आबादी ही है बड़ा भयंकर जनसंख्या विस्फोट हो उससे पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना समय की बड़ी जरूरत है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया,राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी,उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा के संयुक्त तत्वाधान में  नशा हटाओ कोरोना मिटा,आबादी घटाओ अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी शीर्षक क्या जनसंख्या विस्फोट से देश को बचाने के लिए नियंत्रण कानून जरूरी है पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,बाबा जी ने आगे कहा कि इसी महीने के नए आंकड़ों पर नजर डालें तो आज के दिन विश्व की कुल जनसंख्या 8 अरब है वहीं भारत विश्व की कुल आबादी का छठवां हिस्सा है देश के विकास को जनसंख्या ना सिर्फ अवरुद्ध कर रही है बल्कि लोगों को भूखे पेट व प्रदूषित वातावरण में रहने को विवश भी कर रही है

अब हर भारतीय को योगी जी के जनसंख्या नियंत्रण संकल्प में हर्षपूर्ण  भागीदारी निभाकर भय भूख भ्रष्टाचार व अन्य सामाजिक कुरीतियों को बहुत हद तक खत्म कर सकते हैं,ज्योति बाबा ने कहा कि पापुलेशन और रिसोर्सेज में हम इन तरीकों से बैलेंस कर सकते हैं,हेल्दी एल्डरली एंटरटेनमेंट के एक्सेस से इनकम को बढ़ावा देने पर फोकस करें,नए फूड प्रोडक्शन सिस्टम्स जैसे किसी जैसे कि sea water एग्रीकल्चर और लैब मीट पर काम करना होगा सेफ नैनोटेक आरएंडी को एक्सीलरेट करने की जरूरत है l

राष्ट्रीय संरक्षक डॉ आर पी भसीन ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए कानून के साथ सरकार  व शिक्षित लोगों को सामाजिक जागरूकता की बागडोर थामना होगा और लोगों को छोटा परिवार सुख का आधार के फार्मूले को स्वेच्छा से आत्मसात कराना होगा l प्रदेशाध्यक्ष  महिला राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी नीतू शर्मा ने कहा की सोचने की बात है कि जिस देश में बच्चों को भगवान की देन माना जाता हो और लोग भगवान के उपहार को लगातार स्वीकार करते रहते हैं ऐसे में जनसंख्या तो बढ़ेगी ही इसीलिए वैचारिक स्तर पर भी काम करने की सख्त जरूरत है l राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर हरदीप सिंह सहगल ने कहा कि  उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू कर हम अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने आत्मनिर्भर भारत के साथ सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को आसानी से पा सकते हैं l

मानवाधिकारवादी गीता पाल ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की अहम भूमिका है कम उम्र में विवाह व पारिवारिक जिम्मेदारियों का दबाव पड़ने पर वह अपने निर्णय खुद नहीं ले पाती हैं इसीलिए प्रदेश सरकार का मिशन शक्ति इसमें बड़ी भूमिका निभाएगा l ई संगोष्ठी का संचालन नवीन गुप्ता व धन्यवाद राष्ट्रीय प्रभारी हिंदू वाहिनी दीपक सोनकर ने दिया l अंत में सभी को जनसंख्या नियंत्रण हेतु सामाजिक वातावरण बनाने की जिम्मेदारी निभाने की शपथ योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलायी l अन्य प्रमुख रोहित कुमार,विमल कुशवाहा ,कुंवर बहादुर सिंह,गणेश गुप्ता,हर्षवर्धन त्रिवेदी,शैलेश चौरसिया,विमल माधव इत्यादि थी l

प्रा.वि.बड़ाहार को प्रेरणा से परिवरिश एवं उत्साहवर्धन मिला

Audio Player

फतेहपुर : प्राथमिक विद्यालय बड़ाहार  विकास क्षेत्र- मलवा , में प्रेरणा साथी का उत्सावर्धन एवं समीक्षात्मक  बैठक की गयी | कार्यक्रम अध्यक्षता  सलोनी  (अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्ध समिति) ने किया मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष   चंद्र किशोर विशिष्ट अतिथि- डॉ0 सुनील तिवारी (एकेडमिक रिसोर्स परसन ) कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती  अलका अवस्थी (प्रधाना अध्यापिका) के नेतृत्व में विद्यालय परिवार के अनिल तिवारी  , गुंजन मिश्रा , जुगराज, अंजू देवी  ने किया | कार्यक्रम का मुख्य एजेण्डा विद्यालय के अभिभावकों  से संवाद स्थापित कर प्रेरणा  शिक्षा कार्यक्रम को और सशक्त बनाना एवं शिक्षा में सहयोग प्रदान करने हेतु जागरूक करना है | वर्तमान में कोविड-19 महामारी के इस कठिन दौर में बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला के फेज -5  अन्तर्गत विद्यालय परिवार की ओर से  क्विज प्रतियोगिता, प्रेरणा साथी द्वारा ई कंटेंट को पढ़ाना, अन्य  कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

इसके अन्तर्गत गाँव के पढ़े -लिखे स्वैच्छिक स्वयंसेवी युवाओं को प्रेरणा साथी के रूप में चयनित किया गया। प्रेरणा साथी  बच्चों को कैसे पढ़ाएँ, कितना पढ़ाएँ, यह सब एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ0 सुनील कुमार तिवारी ने विस्तार से समझाया  साथ बच्चो के बीच में जाकर बच्चो एवं अभिभावकों से भी बातचीत किया प्रेरणा साथी के कक्षाओं का भी अवलोकन करके प्रेरणा साथी का उत्सावर्धन करते हुए उनके उनके द्वारा किये गये इस पुण्य कार्य की सराहना एवं समीक्षा  किया । गांव में जाकर जिन अभिभावकों के बच्चे अभी मोहल्ला क्लास / प्रेरणा साथी के पास पढ़ने हेतु नहीं जाते उनके घरो में जाकर स्वयं बात करके उनसे अनुरोध किया कि बच्चो को मोहल्ला क्लास / प्रेरणा साथी के पास अवश्य भेजे |मिशन प्रेरणा शिक्षण विभाग के द्वारा प्रेषित पाठ्य सामग्री के माध्यम से प्रेरणा साथी  सुचारू रूप से बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर रहे  हैं।आज की बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि चंद्र किशोर उपाध्यक्ष  ने प्रेरणा साथियों को कोविड कॉल में बच्चो को ज्ञानार्जन कराने हेतु उनके  सहयोग की भूरि-भूरि सराहना की व धन्यवाद ज्ञापित किया |

सभी 5 ग्राम प्रेरणा साथियों, एस एम सी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष  को प्रधानाध्यापिका श्रीमती अलका अवस्थी  द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया | गांव के लोगो को भी प्रेरणा साथी के रूप में कार्य करने के प्रेरित किया गया | प्रेरणा साथी व्यवस्थित रूप से व सुगमता से कार्य कर सकें ।इसके लिए विद्यालय परिवार की ओर से प्रत्येक प्रेरणा साथी को कॉपी, पेन  प्रदान की गई। इस अवसर पर एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ0 सुनील कुमार तिवारी , एस0एम0 सी0 अध्यक्षा  सलोनी देवी, उपाध्यक्ष चंद्र किशोर ,सभी प्रेरणा साथी ,रसोइया, अल्का अवस्थी  (प्रधाना अध्यापिका), अनिल तिवारी, गुंजन मिश्रा,  (सहायक अध्यापिका), जुगराज, अंजू  देवी(शिक्षा मित्र) उपस्थित रहे।

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों की दिलाई गई शपथ

Audio Player

फतेहपुर : जिला पंचायत फतेहपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत परिसर फतेहपुर में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह को शपथ दिलाई, तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत  अभय प्रताप सिंह ने सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाया। शपथ ग्रहण के बाद माननीय नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत एवं माननीय नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत लालता प्रसाद ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी आदि का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में  जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है मैं सभी को बधाई देता हूं।

शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर  सांसद/केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद विभाग रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, विधायक सदर  विक्रम सिंह,  विधायक अयाह शाह ,विकास गुप्ता, विधायक खागा कृष्णा पासवान,  भाजपा जिलाध्यक्ष  आशीष मिश्रा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, पूर्व मंत्री राजेन्द्र पटेल, पूर्व मंत्री  राधेश्याम गुप्ता, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष  निवेदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक  सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी  सत्य प्रकाश तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल ने किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.