New Ad

Fatehpur Breaking News

0

हसवां व्यापार मंडल ने युवा शक्ति को जोड़ने के लिए की बैठक

फतेहपुर : उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की सम्बद्ध इकाई हस्वा व्यापार मण्डल की बैठक रानी तालाब हस्वा में आहूत की गई,बैठक की अध्यक्षता हस्वा व्यापार मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने की,मुख्य अतिथि के रूप में संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा,व विशेष अतिथि जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा जिला महामंत्री चन्द्र प्रकाश बब्लू भारतीय उपस्थित रहे। व्यापार मण्डल के विस्तार व व्यापारियों किसानों सहित युवा शक्तियों को संगठन से जोड़ने हेतु विचार विमर्श करते संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने दिशा निर्देश देते कहा हस्वा से जुड़े समस्त ग्रामो व उपग्रामो में संगठन की इकाई का गठन जारी हो,व वृहद  सदस्यताअभियान चलाकर व्यापारियों किसानों युवशक्तियो को संगठन में सम्मलित करे।जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा समस्त पदाधिकारी एकजुट होते संगठन को विशाल आकर प्रदान करने पर कार्य करे।समस्याओं शिकायतों सुझावों हेतु पेटिका का आवंटन करे ।

हस्वा व्यापार मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहा शीघ्र ही कमेटियों का गठन सदस्यताअभियान चलाकर भारी संख्या में पदाधिकारियो को जोड़ा जाएगा।अवसर पर मंटू मिश्रा ज्ञान प्रकाश केसरवानी,मंजेश केसरवानी,पुष्पेंद्र सिंह,मोo गुफरान,अश्वनी गौड़, राधेश्याम साहू,दीपू गुप्ता,संजय गौड़,शम्भू नाथ,रोहित विश्वकर्मा,शक्ति साहू,शिव नारायण,मनोज कुमार,सत्यवीर सिंह,बुद्धसेन,अश्वनी कुमार,ज्ञान चन्द्र केसरी,धर्मेन्द्र सिंह,सुमित कुमार,राजवीर सिंह, अंकित सोनी,महताब आलम,राजेन्द्र प्रसाद,राजेश कुमार उपस्थित रहे,व रानी तालाब में 21 पौध रोपित किये।पौध रोपित करने वालो में हस्वा चौकी प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी, ग्राम प्रधान हस्वा सहित समस्त व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण ने हरियाली से खुशहाली का सन्देश प्रसारित किया।।

वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को सांस्कृतिक निदेशालय देगा पेंशन

फतेहपुर : सांस्कृतिक निदेशालय द्वारा योजना वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन(रु0 2000 प्रतिमाह) हेतु विभिन्न कलाकारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है जिसमे ऐसे ख्याति प्राप्त कलाकार जिन्होंने संबंधित कला विधा/क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षो तक कला प्रदर्शन किया हो तथा जिनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो तथा आय रु0 24000/- प्रतिवर्ष से अधिक न हो । (आय का प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा प्रमाणित होना चाहिए तथा आयु के प्रमाण पत्र हेतु हाईस्कूल का प्रमाण पत्र या मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र मान्य होगा) । योजना के लिए आवेदन हेतु निर्धारित प्रपत्र पर वांक्षित सूचनाएं स्पष्ट रूप से अंकित कर प्रेषित किया जाना है ।

केवल निदेशालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर ही आवेदन मान्य होंगे । आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ संबंधित जनपद के जिलाधिकारी/जिला सूचना अधिकारी से संस्तुत/अग्रसारित कराकर संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0 नवम तल , जवाहर भवन, लखनऊ, पिनकोड 226022 में जमा किये जायेंगे । आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2021 है । अपूर्ण एवं प्राधिकृत अधिकारी की संस्तुति रहित एवं विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रो पर विचार नही होगा । आवेदन पत्र प्रारूप वेबसाइट http://upculture.up.nic.in/संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0 नवम तल , जवाहर भवन, लखनऊ/संबंधित जनपद के जिलाधिकारी कार्यालयों से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है । अधिक जानकारी के लिए संस्कृति निदेशालय उ0प्र0 नवम तल , जवाहर भवन, लखनऊ, से व्यक्तिगत अथवा फोन नं0 0522-2286672, अथवा ईमेल-cultureprogramme73@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते है ।

युवा रचनाकारों को प्रोत्साहित करने के आत्मनिर्भरता विषय पर होगी प्रतियोगिता

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान युवा रचनाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए कहानी/ कविता /निबंध /प्रतियोगिता का आयोजन करेगी ।प्रतियोगिता का विषय आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते भारत के कदम पर केंद्रित होगा। यह जानकारी देते हुए श्रीकांत मिश्रा, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान राजश्री पुरुषोत्तम दास टंडन हिन्दी भवन हजरतगंज लखनऊ ने बताया कि कहानी, कविता एवं निबंध प्रतियोगिता हेतु युवा रचनाकारों(18 से 40 वर्ष) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा कहानी/कविता/निबंध प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियों आमंत्रित है।

कहानी/कविता/निबंध तीन प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप ए4 आकार में भेजनी होगी ।कहानी अधिकतम 2500 शब्द व अधिकतम 500 शब्द(एक ओर टंकित) हो ।निबन्ध आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते भारत के कदम विषय पर केन्द्रित होगा,जो अधिकतम 2500 शब्द का (एक ओर टंकित) होगा । कहानी /कविता/ भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर केंद्रित होनी चाहिए  । कहानी /कविता/निबंध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का नाम व पता अंकित नही होना चाहिए । अलग पृष्ठ पर कहानी/कविता/निबंध के शीर्षक के साथ प्रतिभागी का नाम,पता, दुरभाष संख्या सहित हाईस्कूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है । पूर्व में पुरस्कृत रचनाकार की प्रविष्ट उसी विधा में स्वीकार नही की जाएगी । अधिक जानकारी के लिए प्रभारी प्रोत्साहन डॉ0 अमिता दुबे के दुरभाष संख्या-9455004793 पर संपर्क कर सकते है। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 है । प्रविष्टिया निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, राजश्री पुरुषोत्तमदास टंडन हिन्दी भवन, 06 महात्मा गांधी मार्ग, हजरत गंज लखनऊ-226001 के पते पर भेजी जाएगी । प्रविष्ट के लिफाफे पर  कहानी/कविता/निबंध प्रतियोगिता लिखना अनिवार्य है । प्रथम पुरस्कार रु0 7000.00, द्वितीय रु0 5000.00, तृतीय रु0 4000.00 एवं सांत्वना पुरस्कार(संख्या-दो) रु0 2000.00 है ।

राजस्व वसूली समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

फतेहपुर : कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में वाणिज्य कर, आबकारी, स्टाम्प, खनन, विद्युत, परिवहन, मंडी, परिवहन निगम, लोक निर्माण विभाग, श्रम, बाँट माप, सिंचाई, नगर पालिका/नगर निकाय, पेंशन, खाद्य सुरक्षा विभाग आदि विभागों बिन्दुवार समीक्षा की । ईओ बिन्दकी द्वारा वसूली कम पाए जाने पर स्पस्टीकरण लेने के निर्देश अपर जिलाधिकारी न्यायिक को दिए । जिसमे अधिकांश विभागों में लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पाए जाने पर निर्देश दिए कि विभाग अपने संसाधनों के माध्यम से वसूली में तेजी लाकर लक्ष्य की पूर्ति करे ।

उन्होंने कहा कि जो 166 के वादों का निस्तारण काउंटर लगाकर करे और वरासत के मामलों को निस्तारण किया जाए । उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के पेंशन के प्रकरण लंबित है ,को फौरी तौर पर निस्तारण करना सुनिश्चित करे अधिकारी एवं खनन के टेंडर तत्काल कराये जाए । उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जिन तहसीलों के ग्राम पंचायतों के विद्यालयों के विद्युत बिल नही प्राप्त हुए है उनको तत्काल संबंधित को दे जिससे भुगतान हो सके । उन्होंने कहा कि तहसीलो के 10 बड़े बकायेदारों पर कार्यवाही करते हुए वसूली की जाए ।  उन्होंने कहा कि जिन विभागों को लक्ष्य प्राप्त नही हुए है वह विभाग से संपर्क करके लक्ष्य प्राप्त कर ले और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में पूरी सूचना एवं जानकारी के साथ आये ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व लालता प्रसाद, अपर जिलाधिकारी न्यायिक विनीता सिंह, अपर उप जिलाधिकारी प्रियंका,  समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, एलडीएम, खनन अधिकारी, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी, विद्युत, सिंचाई, एआरटीओ, एआरएम रोडवेज, ईओ , आबकारी अधिकारी सहित  संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

मनुष्य के अति भोग ने परिस्थितिकी तंत्र को खतरे में डाला-ज्योति बाबा

कानपुर : हमें मान लेना चाहिए कि कोरोना बिगड़ते पर्यावरण का इंडिकेटर है अगर इस बड़ी महामारी को प्रकृति के साथ जोड़कर देखने पर ही आने वाली भयंकर घटनाओं को बहुत हद तक रोका जा सकता है आज बिगड़ते पर्यावरण से मात्र व्याधि ही नहीं आई,बल्कि कई सामाजिक कुरीतियों ने भी जन्म लिया है क्योंकि दुनिया भर में जिस तरह फास्ट फूड स्टोर्स में जगह बनाकर विपरीत प्रवृत्ति का परोसा गया भोजन हमारी मूल प्रकृति को बदल रहा है,फास्ट फूड व्याधियों को जन्म देने के साथ व्यवहार बदल कर प्रवृत्ति पर सीधा असर डाल रहे हैं, उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया,उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा,वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण महासभा के संयुक्त तत्वाधान में वन महोत्सव के अंतर्गत नशा हटाओ पेड़ लगाओ प्रदूषण मिटाओ कोरोना भगाओ अभियान के तहत आयोजित हरियाली के लिए पेड़ लगाओ मानव श्रृंखला के समापन पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने बताया कि प्रकृति ने कोरोना जैसे अदृश्य वायरस को हमारे बीच लाकर यही समझाने और सिखाने का प्रयास किया है कि प्रकृति केंद्रित ना होने पर मनुष्यजनित विज्ञान के प्रश्न कैसे विफल हो सकते हैं l इस वर्ष की पर्यावरण दिवस की थीम भी परिस्थितिकी तंत्र को दोबारा अपने प्रयत्नों और कार्य व्यवहार से मानव सभ्यता के लिए वापस लाना ही होगा,प्रकृति हमें बार-बार समझाने की कोशिश कर रही है कि हमें संतुलन की तरफ सामूहिक रूप से प्रकृति के नियमों को समझकर प्रवृत्ति तैयार करने में जुट जाना चाहिए,

ज्योति बाबा ने जोर देकर कहा कि पेड़  हमारी अमूल्य संपदा हमें ग्लोबल वार्मिंग सूखा बाढ़ जैसी कई प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के साथ वायुमंडल के तापमान को कम करते हैं इसीलिए पर्यावरण हितैषी पेड़ों की संख्या हमें जबरदस्त तरीके से बढ़ानी होगी l सक्षम संस्था के अध्यक्ष डॉ शरद बाजपेई ने कहा कि जंगल ना सिर्फ हमारे लिए जीवन उपयोगी तोहफे हैं बल्कि हमारी प्रकृति और प्रवृत्ति को बेहतर बनाते हैं यह मोटो मंत्र सभी को अपनाना है मोर फॉरेस्ट लेस डिजीज l राष्ट्रीय संरक्षक डॉ आर पी भसीन ने कहा कि हर हरे-भरे बाग में पहुंचते ही मन तरंगित होकर नाचने गाने उछलने कूदने का इसीलिए करने लगता है क्योंकि वहां पर साक्षात प्रकृति रूपी परमेश्वर की शुद्ध हवा रूपी कृपा बरस रही होती है जो सिर्फ मानव को पूचकार कर प्यार के आगोश में ले जाती है l

राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर हरदीप सिंह सहगल ने कहा कि हम अपनी ज्योग्राफी को समझते हुए पेड़ या अपना छोटा सा जंगल लगाएं,सोचने  वाली बात है कि प्रत्येक में मौजूद इस जीवनदायी गैस को इस कदर सिलेंडर में भरने की जरूरत कोरोना काल में क्यों पड़ी ?जबकि थोड़े से सामूहिक प्रयास से हम इसे मुफ्त में पा सकते हैं l संगोष्ठी का संचालन गणेश गुप्ता व धन्यवाद प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुलहरे ने दिया l अंत में पर्यावरण परिस्थितिकी तंत्र को बेहतर बनाने हेतु शपथ योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलायी l अन्य प्रमुख उमेश शुक्ला,दिलीप कुमार सैनी,दीप कुमार मिश्रा सीए,नवीन गुप्ता,रोहित कुमार,विजय कुशवाहा,विमल माधव इत्यादि थी

Leave A Reply

Your email address will not be published.