New Ad

Fatehpur News

0

नामांकन के दौर सपाइयों भाजपाइयों में जमकर हुई मारपीट

फतेहपुर : नामांकन के दौरान तेलियानी विकासखंड में  भाजपा व सपाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई ।मारपीट के दौरान सपा प्रत्याशी का नामांकन कराने आए बार एसोसिएशन फतेहपुर के पूर्व जिला महामंत्री विजय सिंह के साथ भी भाजपाइयों ने मारपीट की और फाइल खींच ले गए। माररपीट के दौरान अधिवक्ता की गाड़ी में तोड़फोड़ भी भाजपाइयों ने किया। इस दौराअधिवक्ता की चैन भी बवालियों ने छीन लिया। भाजपाइयों ने और भी कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए।इस दौरान सपा प्रत्याशी के प्रस्तावक के अपहरण की कोशिश की गई।बवाल के दौरान प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।

हालांकि बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया। उधर घटना से नाराज़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कल 9 जुलाई को कोर्ट के काम से विरत रहने की घोषणा कर दिया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि जब तक अधिवक्ता के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है अधिवक्ता संघ शांत नहीं बैठेगा।

ब्लाक प्रमुख पद के लिए फतेहपुर के 13 विकास खंडों में हुए 32 नामांकन

फतेहपुर : क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु  जनपद के सभी 13 विकास खंडों में कुल 32 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन कराएं ।सबसे ज्यादा उम्मीदवार धाता में चार है । वही ऐंराया विकासखंड में सिर्फ एक नामांकन प्रदेश के राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया के सुपुत्र का हुआ। जिससे इनका निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना तय हो गया।

विकासखंड देवमई में तीन उम्मीदवारों ने नामांकन कराया जिसमें अपना दल वह भाजपा की संयुक्त प्रत्याशी सोनम पटेल जो पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल उर्फ लल्लू की पुत्रवधू है ने नामांकन कराया वही निवर्तमान ब्लाक प्रमुख कुश वर्मा ने बिजौली निवासी जयदीप के प्रस्तावक बनकर नामांकन कराया तीसरे प्रत्याशी के रूप में रमाकांत निवासी खरौली मिराई का नामांकन हुआ। जबकि एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र इसलिए स्वीकृत नहीं किया गया क्योंकि उसका प्रस्तावक नेत्रहीन था।

निर्वाचन अधिकारियों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अमौली विकासखंड में तीन, देवमई में तीन, खजुहा में दो, मलवां में दो, तेलियानी में तीन, असोथर में दो, हस्वा में दो, बहुआ में दो, भिटौरा में दो ,ऐंराया में एक ,हथगाम में तीन धाता में सर्वाधिक चार और विजयीपुर में तीन उम्मीदवारों ने नामांकन कराया ।जनपद के 13 विकास खंडों में कुल 32 नामांकन हुए। विकासखंड धाता में प्रदीपिका सिंह पत्नी राजनारायण, शिव चंद्र पुत्र सुकरू ,सोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय रामपाल व हदीका बेगम पत्नी मोहम्मद राशिद खान ने नामांकन कराया। भिटौरा विकासखंड में भाजपा के अमित तिवारी पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार व श्रीमती रेनू सिंह पत्नी महेंद्र सिंह ने नामांकन कराया।

हसवा विकासखंड में भाजपा की संगीता देवी पत्नी प्रदीप व विकास उर्फ विकास पासवान पुत्र श्रीपाल पासवान ने नामांकन कराया।असोथर विकासखंड से शत्रुघ्न पुत्र गंगा प्रसाद व श्रीमती सुमन पाल पत्नी देवेंद्र कुमार ने नामांकन कराया। तेलियानी विकासखंड से आशा देवी पत्नी राजू व पुष्पा देवी पत्नी सुदेश ने नामांकन कराया।इसी तरह अमौली विकास खंड से पूनम देवी पत्नी अजय कुमार, विनीता देवी पत्नी राकेश कुमार वअपना दल ,भाजपा समर्थित सुशीला देवी पत्नी जय कुमार सिंह जैकी राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने नामांकन कराया।

बहुआ विकास खंड से गंगा पुत्र राम शंकर ,संतोष पुत्र शिवलाल ने नामांकन कराया ।वही मलवांं से शशि व सुनीता पत्नी लाल बहादुर ने तथा खजुहा से सुनीता पत्नी सुरेंद्र सिंह व आरती देवी पत्नी भूप सिंह ने नामांकन कराया। हथगाम विकासखंड से कृष्ण कुमार सिंह पुत्र दूरबीन सिंह, नेहा यादव पत्नी विकास यादव व रामा देवी पत्नी मनभावन ने, विजयीपुर विकास खंड से ममता देवी पत्नी राजेश सिंह, सिया देवी पत्नी शिवनारायण व नेहा पत्नी आदित्य त्रिवेदी ने नामांकन कराया। ऐंराया विकासखंड से एकमात्र प्रत्याशी प्रदेश के राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया के सुपुत्र अनुज प्रताप सिंह ने नामांकन कराया ।जिससे उनका ब्लाक प्रमुख बनना तय हो गया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ विकास खंडों में जाकर  नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा

फतेहपुर : जनपद के समस्त ब्लाको में प्रमुख क्षेत्र पंचायत की चल रही नामांकन प्रक्रिया का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे , पुलिस अधीक्षक  सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी  सत्य प्रकाश ने पुलिस बल के साथ प्रमुख क्षेत्र पंचायत निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु ब्लाक विजयीपुर, धाता, तेलियानी, मलवां एवं खजुहा का जायजा लिया । उन्होंने एआरओ को निर्देशित किया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए नामांकन सम्पन्न कराया जाय । जनपद में नामांकन प्रक्रिया पूर्वाह्न 11:00 बजे प्रारम्भ हुई और अपराह्न 03 बजे समाप्त हुई ।

जिसमे विकास खंड भिटौरा में अमित तिवारी,  रेणु सिंह, असोथर में  शत्रुघन, श्रीमती सुमन पाल, हसवा में संगीता देवी, विकास पासवान, तेलियानी मेंआशा देवी, पुष्पा देवी, मंजू देवी, बहुआ में गंगा,  संतोष, अमौली मेंपूनम देवी, विनीता देवी, सुशीला देवी, खजुहा में सुनीता, आरती, मलवां में शशि, सुनीता, हथगाम में  कृष्ण कुमार सिंह, नेहा यादव, रामा देवी, विजयीपुर में ममता देवी, शिया देवी, नेहा, ऐराया में अनुज प्रताप सिंह , धाता में प्रदीपिका सिंह, शिवचंद्र, सोहन सिंह, हादिका बेगम एवं विकास खंड देवमयी में श्रदीप कुमार, सोनम पटेल,  रमाकांत के नामांकन पत्र वैध पाए गए ।

खजुहा ब्लाक प्रमुख पद के लिए सुनीता व आरती  ने किया नामांकन

फतेहपुर : खजुहा ब्लाक प्रमुख पद के लिए सुनीता उत्तम तथा आरती सिंह ने नामांकन किया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित प्रत्याशी सुनीता उत्तम के साथ भारी भीड़ देखी गई ।भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।  गुरुवार को खजुहा ब्लाक प्रमुख पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी सुनीता उत्तम पत्नी सुरेंद्र उत्तम निवासी वीरपुर कोतवाली बिंदकी तथा आरती सिंह पत्नी भूप सिंह निवासी बिंदौर थाना जाफरगंज ने नामांकन किया। नामांकन को लेकर खजुहा ब्लाक के आसपास सुबह से ही लोगों की भारी चहल-पहल देखी गई। सुबह से ही पुलिस बल मौजूद रहा। एसडीएम विजय शंकर तिवारी, सीओ योगेंद्र सिंह मलिक, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। भारतीय जनता पार्टी की समर्थक प्रत्याशी सुनीता उत्तम पत्नी सुरेंद्र उत्तम निवासी वीरपुर ने नामांकन किया। भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी सुनीता उत्तम के नामांकन में भारतीय जनता पार्टी के तमाम कद्दावर नेता तथा भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता  पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल का फूल बने पट्टे डाले हुए दिखाई दिए। ब्लॉक मुख्यालय के बाहर रोड किनारे भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।पुलिस बल को कई बार भारतीय जनता पार्टी के लोगों को थोड़ा दूर हटाना पड़ा ।वहीं दूसरी ओर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी सुनीता उत्तम के सामने आरती सिंह पत्नी भूप सिंह ने कई लोगों के साथ नामांकन किया दोनों प्रत्याशियों के नामांकन के बाद अब आने वाले परिणाम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।

हसील परिसर में शर्बत सेवा का ग्राम न्यायाधिकारी ने किया शुभारंभ

फतेहपुर : अधिवक्ताओं द्वारा तहसील परिसर बिंदकी में शर्बत सेवायोजित की गई। जिसमें पत्रकारों ने भी योगदान दिया। ग्राम न्यायाधिकारी ने शर्बत वितरण का शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्राम न्यायाधिकारी अतुल पाल का वरिष्ठ अधिवक्ता एवम् संयोजक अरुण द्विवेदी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें शर्बत भेंट किया। अतुल पाल ने कहा कि उमस भरी बेचैन कर देने वाली गर्मी के बीच यह जनसेवा की नेक भावना अनुकरणीय है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि अधिवक्ता वर्ग जनसरोकार के प्रति सदैव संवेदनशील रहा है।

दिन भर चली शर्बत सेवा में पत्रकारों ने भी हाथ बताया । वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र त्रिपाठी, डॉ ओम प्रकाश त्रिपाठी फौजी  हयातुल्ला नजमी, अमित देव, अमजद खान, सत्येंद्र दीक्षित, संजय पुरी, श्यामनरायन मिश्र आदि के साथ ही अधिवक्ता अरविंद गुप्ता, सुनील तिवारी, राकेश सोनकर, शैलेंद्र अग्निहोत्री,  नवाब हुसैन, प्रमोद सिंह राठौर, राजेंद्र मिश्र, सुनील शुक्ला, सुनील पुरी, पुष्पेन्द्र सिंह पंकज श्रीवास्तव, स्वाती ओमर आदि ने शर्बत वितरण में हाथ बटाया।

देवमई विकासखंड से प्रमुख पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने कराया नामांकन

फतेहपुर : विकास खंड देवमई क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के आज हुए नामांकन में 3 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। जिनमें से दो पूर्व ब्लाक प्रमुख  के बीच भी मुकाबला होगा। अगर पिछले चुनाव की तरह आपस में समझौता नहीं हुआ तो। पिछले सत्र में हुए चुनाव के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख और निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख के बीच समझौता हुआ था। इस बार दोनों पूर्व प्रमुख फिर चुनावी मैदान में हैं। एक नामांकन पत्र इसलिए आर ओ उज्जवल सिंह ने स्वीकार नहीं किया ।क्योंकि उसका प्रस्तावक हो नेत्रहीन था। अगर यह भी नामांकन स्वीकृत हो जाता तो 4 उम्मीदवार हो जाते।

आर ओ उज्जवल सिंह के अनुसार आज देवमई विकास खंड में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के लिए हुए नामांकन में पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल उर्फ लल्लू की बहू सोनम पटेल पत्नी दीपांशु सिंह ने अपना दल के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया ।जबकि निवर्तमान ब्लाक प्रमुख कुश वर्मा की ओर से जयदीप कुमार पुत्र हरिहर प्रसाद निवासी बिजौली का नामांकन कराया गया जिसमें वह प्रस्तावक भी हैं। तीसरे प्रत्याशी के रूप में रमाकांत पुत्र रामकुमार निवासी खरौली मिरांई  ने अपना नामांकन किया। नामांकन कराने आए चौथे प्रत्याशी किशुनपुर कपिली निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य कपूर सिंह का नामांकन पत्र आर ओ द्वारा इसलिए स्वीकार नहीं किया गया कि उसका प्रस्तावक क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रशेखर नेत्रहीन है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.