एबीवीपी स्थापना दिवस पर पब्लिक चिल्ड्रेन स्कूल में आयोजित हुई संगोष्ठी
फतेहपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर फतेहपुर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल मे संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फतेहपुर सदर विधायक विक्रम सिंह मुख्य वक्ता के रूप में कानपुर प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री कमल नयन विभाग संयोजक बलराम द्विवेद्वी, सीपीएस डायरेक्टर एवं जिला छात्रा प्रमुख प्राची श्रीवास्तव एवं मंच संचालन हिमांशु त्रिपाठी ने किया। जिसमें विक्रम सिंह ने कहा कि एबीवीपी एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो राष्ट्रवाद व देश भक्ति की बात करता है। उन्होंने कहा संगठन का मानना है कि आज का छात्र कल का नागरिक है।
इस मौके पर कमल नयन ने कहा विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही देश के युवाओं के मन में राष्ट्रवाद को जागृत करती है ।जब भी देश में कोई संकट आया तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उस संकट का सामना करते नजर आए। इस मौके पर एस एफ एस सह प्रमुख शिवम गुप्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित जायसवाल, जीशान नकवी, हिमांशु त्रिपाठी,आदि दीक्षित, अनुभव शुक्ला, देवांश श्रीवास्तव ,अखिलेश चौहान , शुभम वर्मा, अर्पण पटेल, जनार्दन चौहान , निखिल सोनी सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राम लखन बारी सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने विशेष आमंत्रित सदस्य नामित
कानपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की संस्कृति पर कानपुर महानगर के राम लखन बारी को समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी का विशेष आमंत्रित सदस्य नामित किया गया है । यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल कश्यप ने जारी मनोनयन पत्र के माध्यम से दी है।
एबीवीपी के स्थापना दिवस पर लगा विशेष वैक्सीनेशन कैम्प,सौ से अधिक लोगों ने लगवाई वैक्सीन
फतेहपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एबीवीपी के स्थापना दिवस के मौके पर विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया। जिसमें सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने वैक्सीन लगवाई। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया और कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक ही उपाय है वैक्सीन लगवाना
नगर के तहसील के सामने स्थित बरात शाला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा संगठन एबीवीपी के स्थापना दिवस के मौके पर स्पेशल वैक्सीन कैंप लगाया गया। जिसमें सुबह 10:00 बजे से ही वैक्सीन लगवाने के लिए लोग आने लगे थे देर शाम तक वैक्सीन केम चलता रहा सैकड़ों लोगों ने वैक्सीन लगवाई । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य ऋतिक कुमार ने कहा कि यह हमारे संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस के मौके पर विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है। जिसमें सैकड़ों लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। हमारे संगठन की ओर से सभी से अपील की जाती है कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह वैक्सीन जरूर लगवा ले। कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन भी सबसे अच्छा और सरल उपाय है। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक प्रशांत सैनी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बिंदकी नगर छात्रा प्रमुख वैश्णवी सोनकर , उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट के नगर अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर, हर्ष सिंह, रिंकू तिवारी अनुपम गुप्ता, दीनू सविता ,अभिषेक मिश्रा के अलावा स्वास्थ्य विभाग की सी एच ओ अनुपमा तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
अधिवक्ता पर किए गए प्राणघातक हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो होगा वृहद आंदोलन-जगदीश सिंह
फतेहपुर : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन फतेहपुर की आमसभा की बैठक डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें गत दिवस अधिवक्ता विजय सिंह के ऊपर किए गए प्राणघातक हमले के विरोध में अधिवक्ताओं ने अपनी आम राय व्यक्त करते हुए प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है और जिला प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया गया ।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सिंह चौहान ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के इस सम्मान की रक्षा के लिए संगठन पूरी तरह से कटिबद्ध है और उसका दायित्व है कि किसी भी अधिवक्ता के सम्मान में अगर कोई आंच आती है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा । उन्होंने कहा कि घटना के दोषियों की गिरफ्तारी अगर नहीं की गई तो वृहद आंदोलन किया जाएगा । आम सभा की बैठक का संचालन करते हुए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री आशीष गौड़ ने अधिवक्ताओं से एकजुटता बनाए रखने की अपील की।
बैठक में मुख्य रूप से अधिवक्ता हंसराज सिंह, अभिलाष त्रिवेदी, लक्ष्मण प्रसाद त्रिपाठी सुनील बाजपेई, संतोष कुमारी शुक्ला, सुनीता गुप्ता, महेंद्र सिंह गौर, ललित मिश्रा, सुधीर तिवारी ,आसिफ मकसूद ,जगदीश मौर्य, रमेश सिंह भदोरिया ,मणि प्रकाश दु,बे धर्मेंद्र मिश्रा, मोहम्मद साबिर, रविंद्र यादव, सुनील उमराव, अनुपम दीक्षित, प्रशांत श्रीवास्तव, संतोष सिंह, हितेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह गौतम सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक संपन्न
फतेहपुर : विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा, बैंक से ऋण, शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक एवं सैनिको से प्राप्त अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई । जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों से प्राप्त प्रार्थना पत्रो में त्वरित कार्यवाही कराने हेतु आस्वस्त किया गया । इसके साथ साथ उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाय । इस अवसर पर जिला सैनिक बंधु के उपाध्यक्ष कर्नल विभवमान सिंह(अ0प्रा0), अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सीओ नगर, जिला सेवायोजन अधिकारी, एलडीएम, कमांडिंग ऑफिसर एनसीसी प्रतिनिधि, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला सैनिक बंधु सदस्य सहित अन्य उपस्थित रहे
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण 12 जुलाई को
फतेहपुर : नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह 12 जुलाई को प्रातः 11:00 आयोजित किया जाएगा ।यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत फतेहपुर ने अवगत कराया है कि जिला पंचायत सदस्यों को मा0 अध्यक्ष द्वारा 12 जुलाई को जिला पंचायत, फतेहपुर के प्रांगण में पूर्वाह्न 11:00 बजे शपथ ग्रहण कराया जाना सुनिश्चित किया गया है । अतः नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सदस्य गण जिला पंचायत, फतेहपुर एवं जनपद फतेहपुर की सांसद व समस्त विधायक गण, समस्त विधान परिषद सदस्य तथा समस्त विभागाध्यक्ष से अनुरोध है कि 12 जुलाई को जिला पंचायत के प्रांगण में हिने वाले सपथ ग्रहण में प्रतिभाग करने का कष्ट करें ।
बिंदकी कोविड-19 एल-2 सेंटर का जिलाधिकारी ने लिया जायजा
फतेहपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिन्दकी में कार्यदायी संस्था आरईएस द्वारा बनाये जा रहे कोविड-19 एल-2 सेन्टर का जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने जायजा लिया । उन्होंने अधिशाषी अभियंता आरईएस को निर्देश दिए कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर समय से कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करे । उन्होंने कहा कि अस्पताल की छत में जो लाइनिंग है उसे ठीक किया जाय । इस अवसर पर अधिशासी अभियंता आरईएस, एमओवाईसी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।