
भाजपा विधायक व जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
फतेहपुर : भाजपा विधायक खागा कृष्णा पासवान, जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, ने सयुक्त रूप से युमना नदी से बाढ़ प्रभावित नगर पंचायत किशुनपुर के ग्राम आसहट , नरौली का निरीक्षण किया। जिसमें पाया गया कि नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है जिससे अगले दो, तीन दिन में बाढ़ की स्थिति सामान्य हो सकती है । उन्होंने नाव में बैठकर नरौली ग्राम का स्थलीय जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को बनाये गये बाढ़ राहत केन्द्रों में पहुचाया जाय। किसी प्रकार की कोई दिक्कत बाढ़ पीड़ितों को न होने पाए । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खागा, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ईओ किशनपुर, ग्राम प्रधान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।
सितम्बर माह में होने वाली लोक अदालत को लेकर हुई बैठक
फतेहपुर : उच्चतम न्यायालय/ कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्र संख्या 1787/ एसएलएलए-07/2019 /एनएलए 28 जुलाई के अनुपालन में एवं अशोक कुमार सिंह तृतीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के दिशा निर्देशन में आज श्री पृथ्वी पाल यादव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के विश्राम कक्ष में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11सितम्बर द्वितीय शनिवार के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी।
उपरोक्त्त बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पृथ्वीपाल यादव नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत मोहम्मद अहमद खान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमति मंजू कुमारी सचिव पूर्ण कलिक अनुराधा शुक्ला एवं तहसीलदार बिन्दकी श्री चन्द्रशेखर यादव ने भाग लिया। तहसीलदार खागा एवं तहसीलदार सदर द्वारा बाढ़ के कारण उपरोक्त्त बैठक में आने में असमर्थ रहे, मौखिक रुप से दूरभाष द्वारा सूचना दी गयी।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पृथ्वीपाल यादव द्वारा बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते से निस्तारित होने वाले राजस्व के वादो को निस्तारण हेतु बल दिया गया एवं तहसीलदार बिंदकी को निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में सूचना तहसीलदार खागा एवं तहसीलदार सदर फतेहपुर को भी प्रेषित करें एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित वादों की सूची को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में समय से उपलब्ध कराये तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मोहर्रम के दसवीं पर अवकाश 19 की जगह 20 अगस्त को होगा जनपद न्यायाधीश
फतेहपुर : मोहर्रम के सातवीं में घोषित 16 अगस्त का अवकाश अब 17 को रहेगा। इसी तरह दसवीं का अवकाश 19 की जगह 20 अगस्त को होगा यह जानकारी देते हुए अशोक कुमार सिंह तृतीय जनपद न्यायाधीश ने बताया है प्रशासनिक आदेश 05 जनवरी 2021 के क्रम में 16.अगस्त दिन सोमवार को मोहर्रम की सातवीं के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जबकि शहरकाजी फतेहपुर की रिपोर्ट के अनुसार मोहर्रम की सातवीं दिनांक 16.अगस्त के स्थान पर दिनांक 17.अगस्त को पड रही है। इसी प्रकार माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों हेतु जारी कैलेंडर 2021 में मोहर्रम की 10वीं के उपलक्ष्य में दिनांक 19अगस्त (अवकाश स्थानीय चन्द्रदर्शन के अनुसार पुनः निर्धारित किया जा सकता है) को अवकाश घोषित किया गया है जबकि शहर काजी फतेहपुर की रिपोर्ट के अनुसार मोहर्रम की 10वीं तारीख 19.अगस्त को न होकर 20.अगस्त को पड़ेगी।
अतः शहर काजी रिपोर्ट के अवलोकन के पस्चात में जनपद न्यायाधीश फतेहपुर मोहर्रम की सातवीं का स्थानीय अवकाश 16.अगस्त के स्थान पर 17 अडस्त घोषित करता हूं। दीवानी न्यायालय फतेहपुर ग्राम न्यायालय बिन्दकी व वाहय न्यायालय तहसील खागा फतेहपुर 16.अगस्त को खुले रहेगें। मोहर्रम की 10वीं का माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद से घोषित अवकाश चन्द्रदर्शन के अनुसार 19.अगस्त के स्थान पर 20.अगस्त को अवकाश घोषित किया जाता है। दीवानी न्यायालय फतेहपुर, ग्राम न्यायालय बिन्दकी व वाहय न्यायालय तहसील खागा फतेहपुर 19 अगस्त को खुले रहेगें।
बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा पूरे एक वर्ष तक मनाया जाएगा अमृत महोत्सव मधुराज
Audio Player
फतेहपुर : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तथा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य के निर्देशन पर पूरे 1 वर्ष तक अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पूरे वर्ष विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे यह बात भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने नगर के मुगल रोड स्थित काशी कांप्लेक्स में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा।
उन्होंने कहा कि भारत देश के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022 तक लगातार अमृत महोत्सव मनाया जाएगा उन्होंने कहा कि वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रम में 15 अगस्त 2021 से शुरुआत होगी जिसमें 15 अगस्त को जिले के प्रत्येक मंडल में मंडल की संपूर्ण जानकारी तथा बूथ समिति एवं सामान नागरिकों के साथ एक स्थान पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया जाएगा। इसके अलावा 16 अगस्त व 4 अगस्त को उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा खासकर फतेहपुर जनपद की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में एक एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें जिले से पैदल यात्रा मोटरसाइकिल यात्रा प्रारंभ होगी और दूसरे जिले में यात्रा का समापन किया जाएगा। जहां पर यात्रा का समापन होगा वहां अमृत महोत्सव के रूप में बड़ी सभा होगी।
जिसमें प्रत्येक सभा में लगभग 3000 की संख्या होगी इस कार्यक्रम में अन्य जिलों के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ तथा मोटरसाइकिल यात्रा के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। यात्रा के दौरान विकास कार्यों के होल्डिंग बैनर तथा झंडे लगाकर विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा इसके अलावा मुख्य अतिथियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा समापन स्थल पर पौधरोपण का कार्यक्रम तथा स्वच्छता अभियान का भी कार्यक्रम चलाया जाएगा इसके अलावा सामाजिक गतिविधियां भी की जाएगी नए भारत के संकल्प कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित आवश्यक जानकारी दी जाएंगी उन्होंने बताया कि रैली का शुभारंभ शहीद स्थल से किया जाएगा और उस का समापन भी शहीद स्थल या स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े स्थल पर किया जाएगा कार्यक्रम के समापन पर 75 किलोमीटर की मैराथन या मोटरसाइकिल यात्रा पूरे करने वाले उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ व समापन पर शहीदों अथवा स्वतंत्रता सेनानी के परिवारों को बुलाकर सम्मानित भी किया जाएगा प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष प्रशांत ओमर कार्यालय प्रमुख सत्यम अग्रवाल आभास तथा शिवम ओमर आनंद प्रकाश तिवारी मौजूद रहे।