New Ad

Fatehpur News

0

दो देसी बम के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

फतेहपुर : गस्त के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने एक युवक को तो एक देसी बम के साथ पकड़ लिया उसके पास से मिली बाइक को सीज कर दिया ।वही कानूनी कार्रवाई कर आरोपी युवक को न्यायालय भेज दिया गया। गुरुवार की सुबह कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडे हमराही सिपाहियों के साथ 10 में थे तभी उन्हें जानकारी मिली कि नगर के समीप खंडवा रोड नहर पुल के पास एक युवक बाइक के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़ा है ।कस्बा इंचार्ज मौके पर पहुंचे पुलिस को देखते ही युवक भागने की कोशिश करने लगा तभी कस्बा इन चार तथा उनके हमरा सिपाहियों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया पुलिस ने तलाशी दिया तो युवक के पास से दो देशी बम बरामद हुए। पुलिस ने पूछताछ की तो पकड़े गए युवक ने अपना नाम प्रभात शुक्ला उम्र 22 वर्ष पुत्र अनिल कुमार शुक्ला निवासी तेंदुली कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर बताया। इस मामले में कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडेय ने बताया कि आरोपी युवक प्रभात शुक्ला के पास से दो आदत देसी बम बरामद हुए हैं उसके पास एक बाइक थी जिसे सीज कर दिया गया है ।आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने वाले भेज दिया गया है।

दिव्यांग व्यक्तियों से विवाह करने पर प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का मिलेगा लाभ

फतेहपुर : जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत दम्पत्ति में युवक के दिव्यांग होने पर रु0 10,000/- तथा केवल युवती के दिव्यांग होने 20000/-(बीस हजार) एवं दोनो के दिव्यांग होने पर रु0 35000/-(पैंतीस हजार) की धनराशि निर्धारित है ।

पात्रता की शर्तें

शादी के समय युवक की उम्र 21 से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो एवं युवती की उम्र 18 से कम तथा 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए ।

दम्पत्ति आयकर दाता न हो ।

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए ।

ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति पात्र होंगे जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो ।दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत इच्छुक दिव्यांग दंपत्ति वर्तमान वर्ष एवं गत वित्तीय वर्ष में संपन्न शादी प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु ऑनलाइन

http//divyangjan.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं । ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आवेदक दंपत्ति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, आय व जाति प्रमाण पत्र, युवक एवं युवती का आयु प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि का अंकन हो, सक्षम अधिकारी से निर्गत दिव्यांग का प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता, अधिवास का प्रमाण पत्र एवं युवक व युवती का आधार कार्ड की छाया प्रति आदि अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र ऑनलाइन उक्त वेबसाइट पर करना अनिवार्य है, साथ ही ऑनलाइन सबमिट आवेदन पत्र की प्रिन्ट प्रति व वांक्षित प्रपत्रो की हार्डकॉपी  जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय, विकास भवन फतेहपुर कमरा नंबर 18 में जमा करें व अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे ।

को पहचान कर आगे बढ़ने की प्रेरणा के साथ-साथ समाज में एक मुख्य भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने कार्य को सेवा-भाव से सकारात्मक ऊर्जा के साथ करते हुए समाज में एक अलग पहचान बनाये। उनके संदेश, अगर आप जिन्दा है तो जिन्दा दिखना चाहिए और आप सभी उत्तर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में जाये अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और कर्मठता के साथ निभाये। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह सहित नवनियुक्त शिक्षक उपस्थित रहे ।

सहायक अध्यापकों को मिले नियुक्ति पत्र


फतेहपुर : विधायक खागा,कृष्णा पासवान, मा0 विधायक अयाह शाह,  विकास गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी  सत्य प्रकाश ने 80 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को विकास भवन फतेहपुर में नियुक्ति पत्र वितरित किया ।विधायक खागा ने कहा कि जो भी शिक्षक आज यहां उपस्थित है निश्चित रूप से वह उनके मेहनत और परिश्रम का परिणाम है, उन्होंने कहा कि मेनहत और परिश्रम का कोई विकल्प नही होता, पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रक्रियाऐं योग्य व्यक्तियों के चयन का आधार तैयार करती हैं, नवनियुक्त शिक्षक इसके सबसे बड़े उदाहरण है, इन्होंने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को समझे, इनके हाथों में कई बालकों का भविष्य है, ये जागरूक बनकर शासन की योजनाओं की जानकारी अपने विद्यार्थियां को प्रदान कर सकते है, मुख्यमंत्री ने कहा कि एक शिक्षक को जिज्ञासु होना चाहिए, तभी वह नई-नई बाते सीखकर अपने विद्यार्थियों को भी सिखा सकता है, उन्होंने नवनियुक्ति शिक्षकों को संदेश देते हुए कहा कि एक सुयोग्य शिक्षक बनकर आप आपने कार्यकाल को यादगार बना सकते है ।

विधायक अयाह शाह द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक के रुप में आप सभी की भूमिका समाज में बच्चो के पथ प्रर्दशक के रुप में तय हो रही है, शिक्षक के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षक ही बच्चो को एक नई दिशा देता है और अभ्यर्थियों की प्रतिभा को पहचान कर आगे बढ़ने की प्रेरणा के साथ-साथ समाज में एक मुख्य भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने कार्य को सेवा-भाव से सकारात्मक ऊर्जा के साथ करते हुए समाज में एक अलग पहचान बनाये। उनके संदेश, ’अगर आप जिन्दा है तो जिन्दा दिखना चाहिए’ और आप सभी उत्तर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में जाये अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और कर्मठता के साथ निभाये। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह सहित नवनियुक्त शिक्षक उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.