New Ad

Fatehpur News

0

भाजपा ने घोषित किए अपने उम्मीदवार

फतेहपुर :  10 जुलाई को हो रहे क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी ने जनपद के सभी 13 ब्लाकों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं ।प्रत्याशियों की घोषणा के बाद भाजपाइयों ने अपनी मुहिम तेज कर दी है और चुनाव में जीत के लिए एन केन प्रकारेण गोटिया बैठाने शुरू कर दिया है ।क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चुनाव हेतु कल 8 जुलाई को नामांकन किया जाएगा। यह जानकारी आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष मिश्र नहीं एक जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

उ. प्र.राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सीएचसी का किया निरीक्षण

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग कि सदस्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी का निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिली गर्भवती महिलाओं से सरकार द्वारा दी जाने वाली लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और कहा कि उनके टीकाकरण  या दवाइयों के लिए कोई पैसा तो नहीं लिया जाता।

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य अनीता सचान नगर के तहसील रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी पहुंची और वहां का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सीएचसी परिसर में मिली गर्भवती महिलाओं से कहा कि उनको लगने वाले टीके के लिए कोई पैसा तो नहीं दिया जाता जननी सुरक्षा के लिए जो पैसा दिया जाता है वह इस समय से पूरा मिलता है कि नहीं है इसके अलावा खाने पीने की सुविधाएं जो मिलना चाहिए। वह मिलती है कि नहीं उन्होंने मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ पीबी सिंह से कहा कि जो भी सरकारी योजनाएं हैं। उनका लाभ गर्भवती महिलाओं जच्चा-बच्चा सभी को मिलना चाहिए। यदि इसमें कोई शिकायत मिली तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। वही महिला आयोग के सदस्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रश्नोत्तर केंद्र सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया।  इस मौके पर महिला चिकित्सक डॉ रुचि सिंह सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे।

अभियोजन कार्यों की मासिक बैठक संपन्न

 

फतेहपुर : अभियोजन कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी  अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ संपन्न हुई । बैठक में पास्को एक्ट, बलात्कर, हत्या, श्रम विभाग, खाद्य औषधि, वन विभाग, जिला पूर्ति विभाग, किशोर न्याय बोर्ड, कारागार आदि विभागों के वादों की बिन्दुवार समीक्षा की । उन्होंने कहा की वर्चुअल के माध्यम से मामलों की पैरवी कर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराया जाए । उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने विभाग से संबंधित वादों का शासकीय अधिवक्ताओं से संपर्क कर वादों का निस्तारण कराये जाए । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक विनीता सिंह, अभियोजन अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, खाद्य औषधि अधिकारी सहित शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे । भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी की साइकिल रैली को पुलिस ने रोका

एसडीएम ने कहा नगर से बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में निकलो रैली

फतेहपुर : जाति तोड़ो समाज जोड़ो के नारे के साथ भीम आर्मी आजाद पार्टी द्वारा निकाले जाने वाली बहुजन साइकिल यात्रा को पुलिस ने नगर के अंदर रैली निकाले जाने के लिए रोक दिया ।भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के लोगों ने उप जिलाधिकारी से बात किया जिसके बाद उन्हें नगर के बाहर के मार्गो से होते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में रैली निकाले जाने की मौखिक अनुमति मिली।

बुधवार को नगर के ललौली चौराहे से भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी द्वारा बहुजन साइकिल यात्रा निकाली जानी थी। दोपहर करीब 12:00 बजे आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों लोग एकत्र  थे ।लोग हाथों में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र तथा चंद्र शेखर रावण के चित्र लिए थे और जमकर नारेबाजी कर रहे थे ।जैसे ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव को यह जानकारी मिली कि आजाद समाज पार्टी द्वारा नगर के अंदर साइकिल यात्रा निकाला है तो वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुमार से कहा कि कोरोना के चलते भारी भीड़ के साथ साइकिल रैली निकालना उचित नहीं है गैरकानूनी है ।हालांकि आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता काफी देर तक पुलिस से बात करते रहे लेकिन अनुमति नहीं मिली ।जिसके चलते कुछ लोग एसडीएम विजय शंकर तिवारी से मिले जिन्होंने मौखिक रूप से अनुमति प्रदान की थी। नगर के बाहर के मोहल्ले के रास्तों से साइकिल रैली निकालते हुए गांव क्षेत्र की तरफ रैली निकाली जाए।

उप जिलाधिकारी के मौखिक आदेशों का पालन करते हुए आजाद समाज पार्टी की साइकिल यात्रा ललौली चौराहे से प्रारंभ हुई और ललौली रोड पैगंबरपुर मोहल्ला होते हुए ग्रामीण क्षेत्रों की ओर चली गई। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुमार के अलावा जिला उपाध्यक्ष अली अंसारी, विक्रम सोनकर ,अनुज गौतम, हंसराज गौतम, प्रदीप कुमार, रामनरेश, शाहनवाज कुरेशी, शादी कुरेशी ,नसीम राइन, जयसिंह, हेमेंद्र कुमार, महेश गौतम सहित तमाम नवयुवक मौजूद रहे।

शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव कराने के लिए आरो के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

फतेहपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी फतेहपुर अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में क्षेत्र पंचायतो के प्रमुख के निर्वाचन को शांतिपूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने हेतु आरओ के साथ बैठक की । उन्होंने कहा कि यह निर्वाचन अनुपाती प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय पद्वति द्वारा होगा तथा मतदान गुप्त मतदान पद्वति से कराया जाय। उन्होंने निर्देशित किया है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी , सौंपे गए कार्यो का ईमानदारी से निर्वहन करना सुनिश्चित करे । 08 जुलाई  को पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक नामनिर्देशन  एवं अपराह्न 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा । 09 जुलाई  को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक उम्मीदवारी वापस लिया जाएगा ।10 जुलाई को पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक मतदान एवं अपराह्न 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी ब्रजेश सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्र, एसओसी चकबंदी सहित अन्य उपस्थित रहे ।

एसबीआई प्रबंधक में सीएमओ को 16 रेडिएंट वार्मर जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा

फतेहपुर : कोविड-19 महामारी की सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सीएमओ कार्यालय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फतेहपुर के प्रबंधक ने जिलाधिकारी  अपूर्वा दुबे के माध्यम से नवजात शिशुओं के उपचार के लिए 16 रेडिएंट वार्मर सीएमओ को सौंपे गए । जिन्चसी(हथगाम, बिन्दकी, खागा) एवं 13 पीएचसी के लिए दिए जाएंगे । जिलाधिकारी ने कहा कि एसबीआई के इस सराहनीय कदम से बच्चों को कोविड से बचाने में स्वास्थ्य विभाग को बड़ी मदद मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 गोपाल कुमार महेश्वरी, जिला प्रतिरक्षक अधिकारी डॉ0 एसपी जौहरी, प्रबंधक एसबीआई सहित संबंधित उपस्थित रहे ।

महंगाई: कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर के साथ थाली ताली बजा कर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

फतेहपुर : पेट्रोल डीजल गैस सहित विभिन्न वस्तुओं में महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने थाली ताली बजा कर तथा गैस सिलेंडर लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र व राज्य सरकार विरोधी नारे लगाए और कहा कि महंगाई चरम सीमा पर बढ़ रही है। केंद्र व राज्य सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।

बुधवार को पेट्रोल डीजल गैस सहित विभिन्न वस्तुओं में बढ़ रही महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।आज दिन में करीब 1:00 बजे ललौली चौराहे के समीप स्थित पार्टी कार्यालय में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्र हुए वहां से नारेबाजी करते हुए सिर पर गैस सिलेंडर लेकर तथा थाली व ताली बजाते हुए बिंदकी कस्बे के ललौली चौराहे में पहुंचे काफी देर तक खड़े होकर जोरदार नारेबाजी किया। वही कांग्रेस पार्टी के लोग सड़क में बैठ गए और जोरदार नारेबाजी करते रहे। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा ने कहा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य सरकार के चलते पेट्रोल-डीजल तथा गैस की कीमतें प्रतिदिन बढ़ रही है ।लोग परेशान हैं केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने पदों में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए ।उन्होंने कहा जब केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो भारतीय जनता पार्टी के लोग तरह तरह से प्रदर्शन करते थे। लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी के लोग चुप्पी साधे बैठे हैं। आज वह लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा देश प्रदेश की जनता जाग चुकी है। चुप बैठने वाली नहीं है सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन  करेगी ।उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इस महंगाई का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

इस मौके पर युवक कांग्रेस के पूर्व बिंदकी विधानसभा अध्यक्ष आकाश शुक्ला कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव तथा नगर पालिका परिषद के सभासद सोएब रहमान कुरेशी सभासद सर्वेश कुमार के अलावा कांग्रेस पार्टी के अनुज शुक्ला, आशु शुक्ला लल्ला, अनिल सिंह ,फूल सिंह यादव, रमेश यादव, अनुराग तिवारी, सोहेल खान, नाजिम अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

चार दिन पूर्व लापता किशोरी का शव कुएं से बरामद, तीन युवक गिरफ्तार एक फरार

फतेहपुर : बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीनपुर से बीते 4 दिन पूर्व लापता किशोरी का शव एक कुंए से बरामद हुआ है। किशोरी के अपहरण व हत्या के मामले को लेकर चार युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मृतक किशोरी  शिव ओम गुप्ता डिग्री कॉलेज मुसाफा में बीए की छात्रा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीनपुर  से 4 दिन पूर्व लल्लू कुशवाहा उर्फ विमल की 18 वर्षीय पुत्री शिवानी लापता हो गई थी। जिसकी आज लगभग 5:00 बजे शाम को मोहद्दीनपुर से कुछ दूर खेतों पर स्थित महेंद्र सिंह परिहार के कुएं से उसकी लाश बरामद हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवानी शिवम गुप्ता डिग्री कॉलेज मुसाफा की छात्रा है और उसे गांव के ही कुछ लड़कों ने अगवा कर लिया था। किशोरी के परिजनों ने बताया कि गत 4 जुलाई को शाम लगभग 9:00 बजे किशोरी खेतों की तरफ गई थी ।

इसके बाद वापस घर नहीं आई तो उसकी खोज होती रही। किंतु कहीं नहीं मिली। आज दोपहर बाद किशोरी की बहन व बाबा कुएं के पास मिर्च के खेतों में पानी लगाने गए थे। जैसे कुएं से पानी निकालने को पहुंचे तो देखा कि शिवानी का शव कुएं के पानी में तैर रहा था। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी।पुलिस ने तीन युवकों को किशोरी के अपहरण व हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक कुशवाहा बिरादरी के ही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किशोरी का शव बुरी तरह से सड़ गया है। किशोरी के पिता लल्लू द्वारा चार युवकों के खिलाफ तहरीर दी गई है। जिनमें तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य गांव का एक युवक फरार बताया गया है।

बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। किशोरी के पिता लल्लू कुशवाहा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक युवक फरार है।गिरफ्तार युवकों के नाम अंशु, शिवम व पंकज बताए गए हैं। सभी युवकों ग्राम मोहद्दीनपुर के ही निवासी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.