
हमीरपुर: थाना क्षेत्र में बीते दिन एक वृद्ध की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। तब मृतक के छोटे बेटे ने अपने बड़े भाई और भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी निशानदेही पर आला कत्ल भी बरामद हो गया है।
सुमेरपुर थाना क्षेत्र में सिमनौडी गांव के रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग रामगुलाम प्रजापति जिनके दो बेटे हैं, बड़ा बेटा कामता और छोटा कालीचरण है। जिसमें से छोटा कालीचरण पिता के साथ रहता था। आरोप है की बीते दिन जब कालीचरण घर पर नहीं था। तभी कामता और उसके बेटे सुशील उर्फ़ लल्लू ने घर पर चढ़ाई कर दी और पिता रामगुलाम प्रजापति पर धारदार हथियार और डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। और फरार हो गया था।
अपर एसपी मायाराम वर्मा ने आज खुलासा करते हुए बताया कि कालीचरण की तहरीर पर उसके बड़े भाई कामता और भतीजे सुशील उर्फ लल्लू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी नज़रपुर मोड़ के पास हैं। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी कामता ने बताया की जमीन बेंचने को लेकर विवाद हुआ था, तभी दोनों ने कुल्हाड़ी और डंडे से हमला कर पिता की हत्या की थी। फिलहाल अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाक़त्ल बरामद कर लिया गया है।