New Ad

कान्हा नेशनल पार्क में नक्सली घुसपैठ की आश्ंाका

0

मण्डला : कान्हा नेशनल पार्क में नक्सलियों की घुसपैठ के कारण पर्यटकों का कान्हा में भ्रमण अब सुरक्षित नहीं समझा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व और बफर जोन में मोर्चा दलम विस्तार दलम की मौजूदगी से पर्यटकों में भय व्याप्त है कान्हा के मुख्य क्षेत्र बालाघाट जिला लगा हुआ है जहां पहले से ही नक्सलवादियों के दलम मौजूद हैं अब इन्होंने मुक्की क्षेत्र से धीरे धीरे कान्हा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना शुरु कर दिया है

और वन कर्मियों को धमकाने राशन छीनने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पिछले वर्ष कान्हा की मुख्य की रेंज में इन नक्सलवादियों द्वारा तीन लोगों की हत्या भी कर दी गई थी 26 नवम्बर 2021 को मुखबिरी के शक में मालखेड़ी के जंगल में जगदीश पटले एवं संतोष यादव और 22 मार्च को एक श्रमिक सुखदेव सिंह की इन नक्सलवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद से इस क्षेत्र में पुलिस ने अपनी गश्त बढ़ा दी है

लकिन इन घटनाओं के बाद कान्हा नेशनल पार्क में न सिर्पु भारतीय पय्रटक् बल्कि विदेशी पर्यटकों की आवाजाही में भी फर्क पड़ता दिख रहा है हालांकि विभाग द्वारा इस बात का खंडन किया गया है कि उनके द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन माह में 19627 भारतीय पर्यटकों ने कान्हा नेशनल पार्क में भ्रमण किया जिसमें 71 विदेशी पर्यटक जो भिन्न-भिन्न देशों से आए हुए होते थे उन्होंने भी कान्हा नेशनल ार्क के नैसर्गिक सौंदर्य और भाग से रूबरू होकर अपने को धन्य समझा और काफी रोमांचित हुए पर फिर भी कान्हा नेशनल पार्क मेंनक्सलवादियों की गतिविधियां बढऩे से पर्यटकों का चिंतित होना स्वाभाविक है क्षेत्र में पुलिस ने अपनी सर्चिंग टीम भी तैनात कर दी है पर किसी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.