
चीन: सोशल मीडिया पर China के Hospitals के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें अस्पतालों में अफरा-तफरी दिखाई जा रही है. रिपोर्ट्स में दावा किया किया जा रहा है कि चीन में ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMPV) और अन्य वायरस के प्रकोप के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
लेकिन दुनिया में कोरोना जैसे एक नए वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) की दस्तक की खबर ने हर किसी का चैन छीन लिया है. हर कोई डरा हुआ है. दहशत के साथ लोगों में इस बात को लेकर भी गुस्सा है कि आखिर चीन से ही इस तरह के वायरस क्यों सामने आते हैं और आखिर चीन कोरोना जैसे इस नए वायरस को लेकर क्या एक बार फिर कुछ छुपा रहा है?
पांच साल पहले आई COVID-19 महामारी के बाद नई महामारी के ख़तरे के डर से लोग सोशल मीडिया पर पैनिक कर रहे हैं। चीन में अस्पतालों में भारी भीड़ है अंत्येष्टि करने के लिए अत्यधिक भीड़ हैं। भारत में हाइ अलर्ट की घोषणा की गई है