- लखनऊ: बेखौफ हुक्का बार संचालकों को नहीं पुलिस का खौफ
बीते दिनों में कई हुक्का बारों पर छापेमारी के बाद भी धड़ल्ले से चल रहा हुक्का बार
विभूति खंड, विकास नगर, अलीगंज सहित कैसरबाग में भी हुक्का ज़ब्त करने और गिरफ्तारी की थी कार्रवाई
लेकिन बाजार खाला थाना क्षेत्र के ऐशबाग, गुलज़ार नगर, भूसा मंडी चौराहे के पास चल रहे kasa in हुक्का बार संचालकों को नहीं है पुलिस का खौफ
चोरी से चल रहे हुक्का बार में वीडियो और फोटो लेने की नहीं है इजाज़त
रसूख वाले हुक्का बार मालिक सेटिंग से चल रहा कारोबार
सूत्रों की माने तो स्थानीय पुलिस के कुछ लोगों का संरक्षण भी बताया जाता है