
लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़!!
Lucknow Crime Live:लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़! 25 हजार का इनामी बदमाश राशिद मुठभेड़ में घायल घेराबंदी के दौरान पुलिस पर की थी फायरिंग! जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने पैर में गोली मार किया घायल! पुलिस ने कड़ी मस्कत कर शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार!!DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर रही मौजूद!!