New Ad

बरेली में लव मैरिज करने पर दो मुस्लिम परिवारों में जमकर मारपीट

0 14

बरेली ;  में मंगलवार को शेख और मंसूरी बिरादरी के लोगों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जमकर बवाल हो गया. वर्चस्व की लड़ाई के पीछे शेख बिरादरी की लड़की का मंसूरी समाज के लड़के से लव मैरिज बड़ी वजह बनी. फिलहाल बवाल के बाद मीडिया के सामने आई दुल्हन ने अपने ही परिवार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस ने दूल्हा असलम मंसूरी की शिकायत पर दुल्हन के पिता और भाई सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

 

मंगलवार सुबह असलम मंसूरी और निशा के परिजन आमने-सामने आ गए. इसके बाद जमकर पथराव और फायरिंग हुई. सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी हमलावर फरार हो गए. दोनों ओर से हुए एक दूसरे पर हमले में 11 लोग घायल हुए हैं. वहीं अब मीडिया के सामने आकर निशा ने अपना बयान जारी किया है. निशा का आरोप है कि उसने अपनी मर्जी से लव मैरिज की है. जो हमारे परिवार के लोगों को नागवार गुजर रही है. निशा का आरोप है कि उसके परिवार के लोगों ने उसके शौहर और उसकी हत्या करने की धमकी दी है. फिलहाल निशा ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.  वहीं अब पुलिस ने निशा के शौहर असलम मंसूरी की शिकायत पर निशा के पिता और भाई सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू करदी है.

 

बीती 18 अक्टूबर को निशा को लेकर फरार हो गया और उसने कोर्ट मैरिज कर ली. निशा के घर से गायब होने के बाद उसके पिता ने 3 नवंबर को थाना इज्जत नगर में असलम मंसूरी और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया, जिसमें थाना इज्जत नगर पुलिस ने निशा को बरामद कर लिया और जब अदालत के समक्ष पेश किया तो निशा ने अपने शौहर असलम मंसूरी के ही पक्ष में बयान दिया. अदालत में निशा को असलम मंसूरी के सपोर्ट कर पुलिस को सुरक्षा का आदेश दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.