
मैक्सिको: लैटिन अमेरिकी देश मैक्सिको की खाड़ी में समुद्र के पानी में आग लग गई। पानी के नीचे पाइपलाइन से गैस रिसाव के बाद समुद्र के पानी में आग लग गई। घटना के बाद समुद्र में आग की भीषण लपटें दिखने लगी। हालांकि, इस दुर्घटना में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं यह पाइपलाइन मैक्सिको की सरकारी पेमेक्स पेट्रोल कंपनी की है। पानी में आग लगने की घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पानी में करीब पांच घंटे तक आग धधकती रही। वीडियो वायरल होने पर ऐसा लग रहा था कि पानी में जैसे ज्वालामुखी फट गई है और बाहर आग का लावा निकल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाइपलाइन में आग लगने की वजह से पानी के अंदर भी आग की लपटें उठ रहीं थी और अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पानी से निकले वाली चमकीली नारंगी लपटों को आई ऑफ फायर यानी आग की आंख करार दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसी नाम से तेजी से शेयर किया जा रहा है।