New Ad

जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट कई घायल

0

 

लखनऊ । रविवार को जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए इस मारपीट में दोनों तरफ से लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों ने रहीमाबाद थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के संतनगर मजरे खड़ौहां गांव के चन्द्रभान कोरी पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप और खड़ौहां गांव के पूर्व प्रधान चंदन में जमीन के विवाद में मारपीट हो गई। दोनों तरफ से लोग चोटिल हुए हैं। चन्द्रभान ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है कि उनकी जमीन गाटा संख्या 1810 है जो चार बीघा चार बिसुआ कुछ बिस्वंशी है। जिसमें आलू, गेंहू की सफल बोई है। चन्द्र भान ने बताया कि वह अपने भाई संतशरण, नंदराम, मां दुलारा, बहन रोशनी, बेटे सूरज, वा बड़े दादा के बेटे ललित पुत्र स्वर्गीय रामखेलावन, ललित की मां मखाना, बेटी चांदनी के साथ रविवार सुबह फसल में पानी लगा रहे थे। आरोप है कि तभी पूर्व प्रधान चंदन अपने आधा दर्जन साथियों के साथ लाठी डंडा लेकर वहां आगए और पानी लगाने से रोकने लगे। और जेसीबी से जबरन खुदाई का प्रयास करने लगे विरोध करने पर मारपीट सुरु कर दी। वहीं खड़ौहां गांव की मौजूदा प्रधान मुन्नी देवी ने थाने पर तहरीर दी है कि ग्राम में कूड़ा घर के लिए उपजिलाधिकारी मलिहाबाद के आदेश पर क्षेत्रीय लेखपाल ने इसी भूमि का चिन्हांकन कर दिया है। जिसका कार्य रविवार को सुरु कराने के लिए हमारे प्रतिनिधि चंदन वा सचिव दिनेश शर्मा सहित अन्य लोग मौके पर गए थे जहां दूसरे पक्ष के चन्द्रभान सहित लोग मौजूद थे। आरोप है कि इन लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट सुरु कर दी। इस मारपीट में चंदन, वा दूसरे पक्ष के चन्द्रभान सहित दोनों पक्षों के चोटे आईं हैं। थाना प्रभारी रहीमाबाद कुलदीप सिंह ने बताया है कि जमीन के विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई है। दोनों की तहरीर पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी। घायलों का इलाज चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.