New Ad

समाजवादी पार्टी की नेता पूजा शुक्ला पर एफआईआर गौतमपल्ली थाने में दर्ज हुई पूजा शुक्ला पर FIR इस मामले पर पूजा शुक्ला का बयान

0

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की नेता पूजा शुक्ला पर एफआईआर गौतमपल्ली थाने में दर्ज हुई पूजा शुक्ला पर FIR  इस मामले पर पूजा शुक्ला का बयान

गौतम पल्ली थाने पर उत्तर प्रदेश सरकार और यूपी पुलिस ने मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज किया है यह सोचने की बात है 112 महिला कर्मचारी की जो लड़ाई उनके मुख्यालय से शुरू हुई और उनके साथ अभद्रता की गई

बदतमीजी की गई वेतन बढ़ाने को लेकर सरकार विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा है पोस्टर के माध्यम से यह प्रयास था इन बेटियों की आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंच सके इसीलिए उन बेटियों की मार खाते हुए तस्वीर लगाई जहां एक तरफ भाजपा सरकार नारी बंधन का कार्यक्रम चला रही हैं

और दूसरी तरफ भाजपा सरकार के राज में राजधानी के अंदर महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया मारा गया और उनके वेतन बढ़ाने के मांग को लेकर इको गार्डन में कैद कर दिया गया एक छोटे सा प्रयास था

कि मुख्यमंत्री संज्ञान ले लेकिन मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेने की जगह उल्टा पुलिस के आला अधिकारियों ने मुझपर एफआईआर दर्ज करा दी यह संघर्ष की लड़ाई है बेटियों की लड़ाई है जितने भी मुकदमे लिखने जैसे भी प्रताड़ित करना चाहते हैं मैं ना अपने हौसलों को टूटने दूंगी नहीं बेटियों के हौसलों को

Leave A Reply

Your email address will not be published.