
हजरतगंज के सिल्वर अपार्टमेंट के बेसमेंट में लगी आग
लखनऊ: हजरतगंज के सिल्वर अपार्टमेंट के बेसमेंट में लगी आग,1 घंटे के अथक प्रयास के बाद बुझाई गई आग,7 दो पहिया वाहन और 4 चार पहिया वाहन जलकर हुए ख़ाक,बेसमेंट में शेष बची 10 गाड़ियों को फायर की टीम ने जलने से बचाया 5 फ्लोर के सिल्वर अपार्टमेंट के भूतल में लगी थी आग सभी फ्लोर पर पहुंच आग का धुँआ,सभी पांच फ्लोर से लोगों को सकुशल निकाला गया,स्कूटी के स्पार्किंग से लगी थी आग, मोटर फायर इंजन से बुझाई फायर कर्मियों ने आग