रायबरेली : ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बहेरवा चौराहा पर मोबाइल शाप की दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण दुकान में रखा लाखों की कीमत का सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
गौरतलब है कि बिकई गांव निवासी अमित कुमार जयसवाल पुत्र राकेश जयसवाल की बहेरवा चौराहा पर जायसवाल मोबाइल शाप के नाम से मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। शुक्रवार की शाम प्रतिदिन की भांति अमित अपनी दुकान को बंद कर अपने घर चला गया सुबह भोर में स्थानीय लोगों ने फोन कर बताया कि उसकी दुकान में आग लगी हुई है आनन-फानन में दुकानदार जब दुकान पहुंचा तो देखा कि आग की लपटें विकराल रूप ले चुकी है। शटर खोलकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों की कीमत का सामान जलकर खाक हो चुका था। अमित ने बताया कि मोबाइल फोन, प्रिंटर्स, कैमरा आदि सामान दुकान मे बिक्री के लिए रखा था जो पूरी तरह जलकर राख हो चुका है।