New Ad

महिलाओं से संबंधित मामलों की रिपोर्टिंग चौकी में सीधे दर्ज होगी एफआइआर

0

   

कानपुर :  जनपद में चार महिला रिपोर्टिंग चौकी खुलने के बाद महिलाओं को सीधा व त्वरित न्याय मिलने की उम्मीद जागी है। यहां पर न केवल महिलाओं से संबंधित शिकायतों को सुना जाएगा बल्कि एफआइआर भी दर्ज की जाएंगी। स्टाफ भी महिलाओं का होगा ऐसे में महिलाओं को अपनी बात कहने में भी कोई संकोच नहीं होगा।

सेफ सिटी योजना के तहत कानपुर में सजेती,कलेक्टरगंज,बाबूपुरवा और काकादेव थाना क्षेत्रों में महिला रिपोर्टिंग चौकी की स्थापना की गई है।डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि रिपोर्टिंग चौकी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि शिकायतकर्ता यहां सीधे मुकदमा दर्ज करा सकता है जबकि अन्य चौकी क्षेत्रों में मुकदमा दर्ज करने की सुविधा नहीं होती। इन रिपोर्टिंग चौकी में स्टाफ भी महिलाओं का ही होगा ऐसे में महिला शिकायतकर्ता को अपनी समस्याएं बताने में भी झिझक नहीं होगी। रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी में एक चौकी प्रभारी दो हेड कांस्टेबल और पांच सिपाहियों की तैनाती की जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.