New Ad

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 55 लाख 77 हज़ार  लाभार्थियों के खातों में भेजी गयी प्रथम त्रैमास की धनराशि

0

बहराइच : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अन्तर्गत प्रदेश के 521000 नवीन लाभार्थियों की स्वीकृति तथा पूर्व से पेंशन पा रहे 5577000 लाभार्थियों को वर्ष 2021-22 के प्रथम त्रैमास की पेंशन की धनराशि रू. 836.55 करोड़ का उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम में डी.बी.टी. के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में हस्तान्तरण किया गया। लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद महराजगंज के प्रहलाद, हाथरस की शान्ती देवी, सोनभद्र की बसन्ती देवी, सुल्तानपुर के मनी राम, चित्रकूट के छोटे लाल इत्यादि से संवाद भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने पेंशन की धनराशि प्राप्त होने पर लाभार्थियों को बधाई एवं शुभाकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का भी भरपूर लाभ उठाते हुए स्वस्थ एवं खुशहाल रहें। मा. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों से यह भी जानकारी प्राप्त की कि उन्हें शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं जैसे सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना, आवास, शौचालय एवं निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना के तहत लाभा प्राप्त हो रहा है कि नहीं। इस सम्बन्ध में लाभार्थियों की ओर से सकारात्मक उत्तर प्राप्त हुए। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों के खातों में पेंशन धनराशि के हस्तान्तरण, नवीन लाभार्थियों की स्वीकृति तथा लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के अवसर पर जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज व जनपद के 20 वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.