गुजरात : वैसे तो शेर का घर जंगल है लेकिन जब इंसान ही उनके घरों में घुसने लगे तो शेरों का शहरों या गांवों में आना लाजमी है। ठीक ऐसा ही एक नजारा गुजरात के अमरेली में देखने को मिला, जहां एक नहीं, दो नहीं बल्कि पांच शेर एक साथ राजमार्ग पर चहलकदमी करते नजर आए। गुजरात के राजुला-अमरेली-पिपावाव हाईवे पर अचानक एक साथ पांच शेर सड़क पर टहलते हुए नजर आए। बता दें कि कोरोना की वजह से सड़कों पर रात में लोगों की आवाजाही कम हो जाती है, जिससे शेर जैसे जानवर हाईवे पर टहलते हुए दिखाई दे जाते हैं। हालांकि ऐसे नजारे कम देखने को मिलते हैं।
बता दें कि इस समय मॉनसून का माहौल है और शेरों का मैटिंग का समय चल रहा है। ऐसे में वह जंगल छोड़कर सड़कों पर आ ही जाते हैं, लेकिव शेर इस तरह किसी हाईवे पर दिख जाएं, ऐसा कम ही देखने को मिलता है। बता दें कि मैटिंग के समय शेरों का व्यवहार काफी खतरनाक होता है। गुजरात के अमरेली में शेरों की तादाद 400 से ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में शिकार की कमी भी हो जाती है। तब शेर इंसानों की बस्ती में आता है और घरेलू पशुओं का शिकार अपनी भूख को मिटाता है।