
जौनपुर। शाहगंज ब्लाक के प्रधान संघ और मनरेगा मजदूरों की संयुक्त बैठक संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव की अध्यक्षता में सोमवार को सोंधी कार्यालय सभागार में हुई। जिसमें पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बीडीओ नंदलाल कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया। बैठक में ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों और बीडीसी की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी करने और मजदूरों की मजदूरी 213 से बढ़ाकर 400 रुपए करने की मांग की गई। प्रधानों ने कहा कि उन्हें बिना किसी कारण के भ्रष्ट समझकर संदेह करने और हतोत्साहित करने के लिए मनरेगा योजना में कार्यस्थल पर ही एनएमएमएस ऐप के जरिए दिन में दो बार उपस्थिति प्रमाणित करना अनिवार्य किया गया है। जबकि अधिकांश गांवों में नेटवर्क समस्या के चलते ऐप से मजदूरों की उपस्थिति अंकित नहीं हो पाती है। इस आदेश को वापस लिया जाए। प्रधानों ने मांग की है कि राज्य वित्त आयोग एवं प्रशासनिक सुधार आयोग की सभी प्रमुख सिफारिशों को उत्तर प्रदेश में लागू किया जाए। बैठक में रामप्रसाद यादव, सिराज अहमद, भीमचंद राजभर, रामयश यादव, तबरेज, ज्ञानमती, चंद्रावती देवी, संगीता देवी, मंगला प्रसाद, रवींद्र कुमार भीम,कृपाशंकर राजभर, परमानंद यादव, चंद्रेश कुमार, थानेदार यादव आदि मौजूद रहे।संस्थाओं के नोडल अधिकारियों को इस निर्देश के साथ कि उपरोक्त समय-सारिणी के अनुसार अपनी-अपनी संस्थाओं के छात्र छात्राओं को सूचित करते हुए कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।