प्रयागराज: प्रयागराज में 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में हुए माफिया ब्रदर्स अतीक-अशरफ हत्या मामले मे एसआइटी की रिपोर्ट पर पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा द्वारा इंस्पेक्टर, एक दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया गया। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में थाना प्रभारी शाहगंज अश्विनी कुमार सिंह, एक दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। जांच में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरती जाने का मामला पाया गया है। जिस काल्विन अस्पताल में यह घटना हुई वह शाहगंज थाना क्षेत्र में ही आता है। बड़ी बात यह है कि घटना स्थल थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्या की कस्टडी में रहने के दौरान अतीक-अशरफ की हत्या हुई, उसके खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उमेश पाल हत्याकांड में भी धूमनगंज इंस्पेक्टर पर नरमी बरती गई।