New Ad

ऑनलाइन नामचीन कम्पनी के नाम से ठगी करने वाले गिरोह पाँच शातिर गिरफ्तार

0


सात लाख का माल के अलावा एक कार आधार सिम कार्ड बरामद किया 

कानपुर : शहर की गोविन्द नगर थाना पुलिस ने फेंक आईडी के जरिए नामचीन अमेजॉन ऑनलाइन कंपनी के नाम पर फ्राड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिसमे पुलिस ने गैंग के पाँच लोगो को लाखों के माल के साथ गिरफ्तार किया है।अभी तक इस पूरे मामले में 10 लोग गिरफ्तार हो चुके है। पूरे मामले का गुरुवार को खुलासा करते हुए एसपी दक्षिण दीपक भूकर ने बताया कि बीती 31 जनवरी को दादा नगर फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया से मुखबिर की सूचना पर कुछ लोगो को पकड़ा गया था। जिनके पास से अमेजॉन कंपनी के ऑनलाइन मंगवाए जाने वाले सामान को बदलकर नकली सामान जैसे उपकरण बरामद हुए थे। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने गैंग के अन्य सदस्यों को भी पकड़ने के लिए जाल बिछाया और पाँच लोगो की गिरफ्तारी करने में पुलिस को कामयाबी मिली।

 

पकड़े गए शातिर अमेजॉन कंपनी से मंगवाये गए मोबाइल की जगह साबुन की बट्टी,पंखे की जगह पुराना पंखा और मिक्सर,जूसर,ग्राइंडर व बिजली के पुराने बोर्ड की डिलवरी ग्राहकों को कर देते थे।और जब ग्राहक के द्वारा नकली सामान वापस किया जाता था तो उसे अमेजॉन को वापस कर कंपनी को चुना लगा दिया जाता था। इस पूरे खेल को अमेजॉन कम्पनी के स्टेशन सपोर्ट एसोसिएट और एसआरसीबी कम्पनी के सुपरवाइजर और डिलीवरी ब्वाय के जरिये संचालित किया जा रहा था। पकड़े गए शातिरों के पास से सात लाख का अमेजॉन कंपनी का माल बरामद हुआ है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम राहुल कोस्टा,प्रदीप गुप्ता,अनुराग विश्नोई,मंजीत गुप्ता व कपिल सिंह है। पुलिस ने आरोपियों के पास से माल के अलावा सात मोबाइल सिम कार्ड,एक कार व सात आधार कार्ड बरामद किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.