बैठक में अध्यक्षता करते हुए डीएम रविंद्र कुमार, एडीम राकेश सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल
उन्नाव : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में विद्यालय प्रबन्ध समिति व विद्यालय सलाहाकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय के क्रीड़ा स्थल में छात्र छात्राओं के लिए 400 मीटर एवं 200 मीटर ट्रैक बनवाने के लिए लगभग 100 ट्राली मिट्टी उपलब्ध करवाने पर चर्चा की गई। अभी हाल ही में नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से मरम्मत एवं रखरखाव मद में स्वीकृत हुआ है,
जिसमें विद्यालय स्तर पर अन्य कार्यों के अतिरिक्त विद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर छात्र-छात्राओं के लिए 400 मीटर एवं 200 मीटर ट्रैक बनवाने चाहते हैं। ट्रैक बनवाने के लिए लगभग 100 ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी की आवश्यकता पड़ेगी, जिसकी लागत विद्यालय देगा, लेकिन मिट्टी की व्यवस्था व प्रशासनिक अनुमति स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन स्तर पर होना प्रस्तावित है ताकि रास्ते में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित प्राचार्य को विद्यालय के शिक्षकों को विद्यार्थियों को पढ़ाने हेतु और अधिक मेहनत करने हेतु तथा विद्यालय का मैनेजमेण्ट ठीक कराने के निर्देश दिये गये।