New Ad

जन जागरुकता के लिए चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दो दिवसीय विशाल चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन आज

0 52

बांदा। केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में 25 जनवरी से दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय कार्यक्रम में जन जागरुकता के लिए कालेज प्रधानाचार्य ने चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बजरंग इंटर कॉलेज में केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 25 जनवरी से दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होगा। कार्यक्रम से पूर्व मंगलवार को जन जागरुकता के लिए कॉलेज परिसर से प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर चेतना रथ को रवाना किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सचल चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव में पड़ने वाले राष्ट्रीय मतदाता एवं गणतंत्र दिवस के महत्व को प्रदर्शित किया। साथ ही रैली निकालकर जागरुकता का संदेश भी दिया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का विद्यालय परिसर में उद्घाटन करेंगे। चित्रकला प्रदर्षनी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस व मतदाता जागरुकता से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। मतदाता जागरुकता से जुड़ी चुनाव संबंधी प्रत्येक जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। इसी प्रकार से अन्य अनेक रोचक व ज्ञानवर्धक वार्ता को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.