
जेद्दा से लखनऊ की फ्लाइट निरस्त, 25 यात्री बुरी तरह फंसे
लखनऊ: जेद्दा से लखनऊ की फ्लाइट निरस्त, 25 यात्री फंसे लखनऊ। जेद्दा से लखनऊ आने वाली उड़ान तकनीकी कारणों से कैंसिल कर दी गई, जिससे लखनऊ के 25 यात्री जेद्दा में ही फंस गए। यात्रियों ने शिकायत की है कि एयरलाइंस की ओर से कोई मदद नहीं दी गई।
मामला फ्लाइनास एयरलाइंस का है। यात्रियों के अनुसार, फ्लाइट समय से नहीं पहुंची थी, जिसकी वजह से कैंसिल की गई, जबकि एयरलाइन प्रशासन तकनीकी कारण बताता रहा। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि उनको कोई मदद नहीं मिल रही है। उन्होंने मांग उठाई कि वैकल्पिक व्यवस्था कर उन्हें होटल में ठहराया जाए।