कन्नौज l आषाढ़ पूर्णिमा या व्यास पूर्णिमा के पावन पर्व पर इत्र और इतिहास की नगरी के गंगा घाटों से लेकर देवी मंदिरों में भी गैर जनपदों से आए हजारों की तादाद में गंगा स्नान करने बालों और दर्शनार्थियों के चलते मंदिर और घाट भीड़ के चलते गुलजार नजर आए जिसके कारण देवी मंदिरों के बाहर भीषण जाम की स्थिति बनती दिखाई दी बहीं शासन और प्रशासन आस्था के आगे नतमस्तक दिखाई दिया मंदिरों में उमड़ी भीड़ के उद्घोषों से मंदिरों में भक्ति की रसधार बहती दिखाई दी l
कार्तिक पूर्णिमा व्यास पूर्णिमा के पावन पर्व पर इत्र और इतिहास की नगरी मैं आज गंगा घाटों से लेकर यहां के मंदिरों में भक्ति रस में डूबे भक्तों का सुबह सही ताता लगा दिखाई दिया जिसके चलते भीड़ के रूप में आए गैर जनपदों के दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत और परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए शासन प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया वही जनपद मुख्यालय स्थित महादेवी घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई उसके बाद सिद्धपीठ मां फूलमती के दर्शन करने को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा मंदिर मैं आए हुए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए मंदिर के पुजारी शिखर मिश्रा और अन्य समाज सेवियों की मदद से मंदिर कमेटी के लोग पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिए भक्तों को प्रसाद रूप में ग्रहण करने के लिए पूरे दिन भंडारे का कार्यक्रम चला आए हुए गैर जनपद के भक्तों की अपार भीड़ मंदिर परिसर से लेकर मंदिर के बाहर तक दिखाई दी जिसके चलते मकरंद नगर कन्नौज मार्ग पर कई बार जाम की स्थिति बनी जहां पुलिस और प्रशासन को आस्था के सागर के आगे नतमस्तक होना पड़ा वही हाल जनपद के तिरवा स्थित मां अन्नपूर्णा के मंदिर में देखने को मिला वहां भी गैर जनपदों से आए श्रद्धालुओं की भीड़ आस्था के सागर में हिलोरें मारती दिखाई दी l