प्रयागराज।(आरएनएस) माघ मेला के गंगोली शिवाला मार्ग पर लगे हरियाणा के चरखी दादरी आश्रम के शिविर में अन्नक्षेत्र आज बुधवार की सुबह सात बजे से शुरू हो गया जो माघी पूर्णिमा तक चलेगा। चरखी दादरी आश्रम हरियाणा के पीठाधीश्वर एवं अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम जी महाराज ने बताया कि अन्नक्षेत्र में संत-महात्मा और श्रदालु प्रसाद ग्रहण कर रहे है।
सुबह- शाम को नाश्ता और चाय का वितरण श्रद्धालुओं और संत- महात्माआंे में हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से शिविर में कथा, प्रवचन और रासलीला नहीं हो रही है लेकिन प्रयाग महात्म्य की कथा शुक्रवार को सुबह सात बजे से शुरू होगी। दण्डी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम जी महाराज ने कहा कि शिविर में कोविड-19 का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।