तुर्की : भारत से तुर्की जाने वाले लोगों के लिए वहां की सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि जो लोग बीते 14 दिन से भारत में हैं, उन्हें तुर्की पहुंचने से पहले 72 घंटे पूर्व की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट पेश करना होगी। जो लोग यह रिपोर्ट पेश नहीं करेंगे उन्हें उनके घर पर या घोषित पते पर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा।
नई दिल्ली स्थित तुर्की दूतावास द्वारा जारी बयान में कोरोना गाइड लाइन का विस्तृत विवरण दिया गया है। इसमें कहा गया है कि जिन लोगों को डब्ल्यूएचओ से अनुमादित वैक्सीन की पूरी खुराक लग चुकी है, उन्हें अनिवार्य क्वारंटीन से छूट मिलेगी। हालांकि टीके की अंतिम खुराक लगे 14 दिन पूरे होना जरूरी है। जो यात्री क्वारंटीन होंगे, उनका 10 वें दिन आरटी पीसीआर टेस्ट होगा। यह निगेटिव आने पर उनकी क्वारंटीन अवधि खत्म हो जाएगी।