प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं के स्टेशनरी व बैग जूता के लिए अभिभावक के खाते में जाएंगे रुपए -बीएसए
संतकबीरनगर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया है कि निःशुल्क यूनिफार्म स्वेटर, स्कूल बैग, जूता मोजा तथा स्टेशनरी क्रय से सम्बंधित धनराशि सीधे छात्र-छात्राओं के माता/पिता/अभिभावक के खाते में रू0 1200 का प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण प्रक्रिया (डी0बी0टी0) द्वारा प्रारम्भ किये जाने सम्बंधित राज्य स्तर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री जी कर कमलो द्वारा दिनांक 01 अगस्त 2022 को समय 11 बजे इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में किया जायेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपरोक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यु-टयूब एवं दूरदर्शन के माध्यम से किया जायेगा। इस संबंध में आपसे अपेक्षा है कि अपने ब्लाक स्तर तथा समस्त विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को उपर्युक्त कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मा0 जनप्रतिनिधियों एवं एस0एम0सी0 के सदस्यों को भी उक्त लाइव प्रसारण को देखने हेतु आमंत्रित किया जाए।