आगरा : बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर पहली बार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) नजर रखेगी। परीक्षा में नकल व गड़बड़ियों की आशंका पर उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने सोमवार को आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। जिले में छह अगस्त को 35 केंद्रों पर बीएड-2021 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर दो मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। सभी 35 केंद्रों का पुन: सत्यापन कराया जा रहा है। कोई भी केंद्र ऐसा नहीं होगा जहां गड़बड़ी हो सके। उन्होंने बताया कि कई जिलों में बीएड परीक्षा में सेंधमारी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। जिनकी निगरानी के लिए पहली बार एसटीएफ की मदद ली जा रही है।
सोमवार दोपहर दो बजे शुरू हुई उपमुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग डेढ़ घंटे चली। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। कोरोना प्रतिबंध खत्म होने के बाद अब परीक्षा को सुचितापूर्ण ढंग से कराने की चुनौती है। बता दें कि बीते एक साल में हुई परीक्षाओं में कई सॉल्वर पकड़े जा चुके हैं। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की वजह से डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम में फिर बदलाव किया गया है। पांच और छह अगस्त को होने वाली परीक्षाएं अब 16 और 17 अगस्त को कराई